मालविका सूद ने अपने भाई सोनू सूद के मार्गदर्शन से समाज भलाई कार्यों के जरिए लोगो के दिलों में बनाई जगह

0
174
मोगा, द अपील न्यूज ब्यूरो   

अपने भाई सोनू सूद के मार्गदर्शन से समाज भलाई कार्यों के जरिए लोगो के दिलों में मोगा की बेटी के रूप में अलग जगह बनाने वाली मालविका सूद ने गांव डरोली भाई में सुपर स्पेशलिटी कैंप लगाया। इस कैंप में गांव डरोली भाई के अलावा आसपास के गांवों से 270 लोगों ने पहुंचकर अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। सूद चैरिटी फाउंडेशन द्वारा ओजस अस्पताल के सहयोग से लगाए गए इस कैंप में पहुंचे डाक्टरों से मरीजों ने गुर्दे, दिल, नाक, कान व गले के साथ साथ अन्य बीमारियों की जांच की और दवाईयां दीं। कैंप में मालविका सूद ने भाई सोनू सूद के साथ विशेष रूप से पहुंचकर जहां मरीजों का हाल जाना वहीं जरूरतमंद लोगों को राशन किटें तथा ठंड से बचने के लिए शाल वितरित किए। इस दौरान फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने लोगो से बातचीत करते भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि पंजाब में दोबारा खुशहाली लाने के लिए मालविका सूद आगे भी अपने नेक कार्य इसी प्रकार जारी रखेंगी। मालविका ने कहा कि इससे पहले भी सूद चैरिटी फाउंडेशन द्वारा विभिन्न गांवों में लोगों की जरूरत को देखते हुए कैंप लगाए गए थे। भविष्य में भी फाउंडेशन अपनी राशन वितरण मुहिम, ‘हर हाथ किताब’ मुहिम और मेडिकल कैंप इत्यादि सेवाएं जारी रखेगी। मालविका सूद ने ओजस अस्पताल के डाक्टरों की टीम का भी धन्यवाद किया। सोनू सूद ने सीटी स्कैन मशीन की सुविधा दिलाने की बात कहीमेडिकल चिकित्सा कैंप में सोनू सूद ने लोगों की समस्याओं भी सुनीं, साथ ही भरोसा दिया कि वे जल्द ही मोगा में 64 स्लाइड्स वाली सीटी स्कैन मशीन की सुविधा उपलब्ध कराएंगे, ताकि गरीब से गरीब व्यक्ति भी सस्ती दर पर अपना स्कैन करवा सके। उन्होंने कहा कि वह पिछले छह महीने से सीटी स्कैन मशीन सिविल अस्पताल को देने के लिए प्रयास कर रहे हैं, लेकिन सरकारी औपचारिकताओं के चलते ये संभव नहीं हो सका है, वे जगह की तलाश कर रहे हैं, अगर मोगा में कोई जगह उपलब्ध हो जाती है तो उसी दिन निजी स्तर पर भी सीटी स्कैन मशीन लगाने के प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर देंगे, उन्होंने कहा कि सरकारी सिस्टम में सीटी स्कैन मशीन उपलब्ध न होने से गरीब मरीजों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता है। वे हर हाल में लोगों को इस परेशानी से निजात दिलाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here