मीडिया सॢटफिकेशन और मोनिटरिंग समिति में तैनात सोशल मीडिया टीम को दी सिखलाई

0
272
बठिंडा, धीरज गर्ग

भारतीय चुनाव कमिशनर की हिदायतें और जिला चुनाव अफसर-कम-डिप्टी कमिशनर अरविन्द पाल सिंह संधू दिशा-निर्देशों अनुसार जिलो के 6 विधान सभा हलकों (90-रामपुरा फूल, 91-भुच्चो मंडी (अ.ज.), 92-बठिंडा शहरी, 93-बठिंडा देहाती (अ.ज.), 94-तलवंडी साबो और 95-मोड़) से चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों की तरफ से सोशल मीडिया पर किये जाने प्रचार पर नजर रखने के लिए जिला स्तर और मीडिया सर्टिफिकेशन और मोनिटरिंग (एमसीएमसी) समिति मैंबर डा. रूबल कनोजिया ने सोशल मीडिया टीम को विस्थारर्पूवक जानकारी दी। इस मौके मैंबर सैक्ट्री-कम-जिला लोग संपर्क अफसर गुरदास सिंह विशेष तौर पर उपस्थित रहे। इस मौके ऐमसीऐमसी समिति मैंबर डा. रूबल कनोजिया ने सोशल मीडिया की टीम को ओर जानकारी देते बताया कि ई-पेपर और सोशल मीडिया और इश्तिहार मिलता है तो टीम की तरफ से उम्मीदवार के चयन खर्च किए में शामिल करने के लिए सम्बन्धित रिटर्निंग अधिकारी को तुरंत जानकारी दी जायेगी जिससे यह खर्चा उम्मीदवार के चुनावी खर्च किए में शामिल किया जा सके। सोशल मीडिया और उम्मीदवार की तरफ से मतदान सम्बन्धित इश्तिहार और वीडियो सामग्री अपलोड करने के लिए ऐमसीऐमसी समिति के पास से परवानगी लेनी जरूरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here