Theappealnews

राजस्थान / प्रदेश में मास्क की डिमांड रोजाना 75 हजार से बढ़कर 2 लाख तक पहुंची और सप्लाई कम, नतीजा- उपलब्ध नहीं

जयपुर (धीरज गर्ग )

कोरोनावायरस का कहर और प्रदेश में एन-95 मास्क तक नहीं मिल रहे हैं। प्रदेश में रोजाना 75 हजार से एक लाख मास्क इस्तेमाल होते हैं। मगर कोरोना के चलते डिमांड डेढ़ से दो लाख हो गई है और कंपनियां सप्लाई नहीं कर पा रही हैं। ऐसे में जयपुर में रोजाना 10 हजार की बजाय 4 हजार मास्क ही उपलब्ध हैं। दिल्ली, मुम्बई, अहमदाबाद, केरल, इंदौर, भोपाल समेत कई बड़े शहरों में मास्क की किल्लत हो गई है। हालांकि, सरकारी अस्पतालों में मास्क सप्लाई करने वाले आरएमएससी के अधिकारियों का दावा है कि हमारे यहां मास्क की कमी नहीं है।

स्कूली बच्चों के मास्क लगाने से बढ़ी मांग :

अब स्कूलों में भी बच्चों के मास्क लगाने से मांग लगातार बढ़ती जा रही है। राजस्थान से महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, मध्यप्रदेश, अहमदाबाद, सूरत जैसे शहरों में रहने वाले परिवारों को भी भेजे जा रहे हैं। पहले इन मास्क का इस्तेमाल ज्यादातर अस्पतालों में ऑपरेशन थिएटर में ही किया जा रहा था।

अचानक डिमांड बढ़ने से नहीं कर पा रहीं सप्लाई :
राज्य में मास्क की सप्लाई करने वाली पांच कंपनियों के प्रतिनिधियों से बातचीत करने पर पता चला कि पहले कंपनियों को गिने-चुने ऑर्डर मिलते थे। अब डेढ़ से दो लाख की मांग बढ़ी है। ऑर्डर इतना ज्यादा है कि उसके अनुरूप आपूर्ति नहीं हो पा रही। जयपुर, अजमेर, जोधपुर, टोंक और उदयपुर में ऐसे हालात हैं कि कुछ ही देर में आउट ऑफ स्टॉक हो जाता है।

तीन लेयर वाला एन-95 होता है सबसे सुरक्षित :

Exit mobile version