बठिंडा, धीरज गर्ग
भाजपा-पंजाब लोक कांग्रेस-शिरोमणी अकाली दल संयुक्त गठबंधन के सांझे उम्मीदवार राज नंबरदार की चुनावी मुहिम भाजपा के सीनियर पदाधिकारियों व वर्करों द्वारा दिन प्रतिदिन तेज की हुई है और शहर में राज नंबरदार के हक में विभिन्न संगठनों द्वारा भारी समर्थन दिया जा रहा है। राज नंबरदार की चुनावी मुहिम को उस समय भारी बल मिला, जब 100 से अधिक परिवार विभिन्न पार्टियों को अलविदा कह कर भाजपा में शामिल हो गया, जिनको राज नंबरदार ने भाजपा के सिरोपे पहनाकर समूह परिवारों का स्वागत किया और भरोसा दिलाया कि उनको पार्टी में बनता सम्मान दिया जायेगा और मोदी सरकार द्वारा दीं जा रही स्कीमों को घर-घर तक पहुंचाया जायेगा। मीटिंग को संबोधित करते हुए राज नंबरदार ने कहा कि लोग अकाली, कांग्रेस सरकारों की नीतियों से अवगत हो गए हैं और इस बार बदलाव के मूड़ में हैं और बठिंडा शहर में कैप्टन अमरिंदर सिंह व भारतीय जनता पार्टी की दिन प्रतिदिन लोकप्रियता बढ़ती जा रही है और लोग 20 फरवरी को कमल के फूल पर वोट डाल कर भाजपा की सरकार बनाने में हिस्सा डालेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही बठिंडा शहर से गुंडा राज खत्म किया जायेगा और हर वर्ग के लोगों को पूरा मान सम्मान दिया जायेगा और एक खुशहाल शहर बनाया जायेगा। राज नंबरदार ने कहा कि इस बार पंजाब के वोटरों की तरफ से प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी के सपनों को साकार करते हुए नया पंजाब बनाया जायेगा और भाजपा-पंजाब लोक कांग्रेस-संयुक्त अकाली दल गठबंधन की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि बठिंडा के वोटर भी इस बार इतिहास बनाएंगे, जिनकी तरफ से झूठे वादे करने वालों को बाहर का रास्ता दिखाया जायेगा। डर, भ्रष्टाचार, लूटपाट, धक्केशाहियां, कब्जा, जुआ-सट्टे के कार्य करने वालों को बठिंडा निवासी 20 फरवरी वाले दिन कमल के निशान का बटन दबाकर ऐसी हार दिलाएंगे, कि वह दोबारा बठिंडा को लूटने का सपना अपने दिल से निकाल देंगे। इस मौके समाज सेविका वीनू गोयल ने भी वर्करों को संबोधित किया और मोदी सरकार द्वारा दी जा रही स्कीमों बाबत अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि इस बार पंजाब में डबल इंजन की सरकार बनाना जरूरी है, ताकि पंजाब की तरक्की हो सके। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग भी डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए उतावले हो रहे हैं।