नीरज मंगला बरनाला:
नेशनल लीगल सर्विसिज अथारटी, नयी दिल्ली की तरफ से दिए दिशें निर्देशों अनुसार तारीख़ 12.12.2020 को ज़िला बरनाला की अदालतों में राष्ट्रीय लोग अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्बन्धित आज तारीख़ 17.11.2020 को श्री वरिन्दर अग्रवाल, माननीय ज़िला और सैशनज जज्ज—सहत—चेअरमैन, ज़िला कानूनी सेवाओं अथारटी, बरनाला जी की तरफ से ज़िला बरनाला के डिप्टी कमिशनर श्री तेज प्रताप सिंह फुलका और ऐस्स.पी. (डी) श्री सुखदेव सिंह विर्क और सचिव, ज़िला कानूनी सेवाओं अथारटी, बरनाला के साथ आनलाइन मीटिंग का आयोजन किया गया।
उन की तरफ से मीटिंग में निर्देश दिए गए कि उन्होंने अधीन लम्बित पड़े राजेनामे होने वाले मामलों को राष्ट्रीय लोग अदालत में रखकर अधिक से अधिक लोगों के राज़ीनामे करवाए जाएँ और ऐस्स.पी. (डी) साहब को निर्देश दिए गए कि वह अनटरेसड रिपोरटा और कैंसलैशन रिपोरटा भी अदालता में पेश करन जिससे उन का भी राष्ट्रीय लोग अदालत में फ़ैसला किया जा सके।
राष्ट्रीय लोग अदालत के फ़ायदों बारे बताते हुए श्री रुपिन्दर सिंह, माननीय सचिव, ज़िला कानूनी सेवाओं अथारटी, बरनाला जी ने जानकारी देते हुए बताया कि इन लोग अदालतों में सस्ता और जल्दी न्याय मिलता है। इस के इलावा आपसी रज़ामंदी के साथ झगड़े निपटान जाते हैं जिस के साथ कोर्ट फिस वापिस मिल जाती है और इसके फ़ैसले के ख़िलाफ़ कोई अपील भी नहीं होती। राष्ट्रीय लोग अदालत की और ज्यादा जानकारी के लिए इस दफ़्तर के फ़ोन नंबर 01679—243522 या पंजाब राज कानूनी सेवाओं अथारटी, ऐस्स.ए.ऐस्स. के खोज फ्री हैल्लपलाईन नंबर 1968 और संपर्क किया जा सकता है।