रेडक्रॉस भवन में फस्र्ट एड ट्रेनिंग कैंप

0
222
बठिंडा, कपिल शर्मा

युवाओं को दी फस्र्ट एड की ट्रेनिंग। रेडक्रॉस सोसायटी की सहयोगी संस्था सेंट जॉन एंबूलैंस की ओर से स्थानिय
रेडक्रॉस भवन में फस्र्ट एड संबंधी ४ दिवसीय फस्र्ट एड ट्रेनिंग कैंप आयोजित किया गया। जिसमें भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के फस्र्ट एड मास्टर ट्रेनर नरेश पठानिया ने ड्राईवरज, बस कंडकटर बनने वाले युवाओं और फैकटरी वर्करज को हादसों के दौरान जिंदगीयां बचाने के लिए फस्र्ट एड की सिखलाई दी। रेडक्रॉस सोसायटी के कार्यकारी सचिव
दर्शन कुमार बांसल की अगुवाई में लगाए गए इस ट्रेनिंग कैंप के दौरान फस्र्ट एड के मास्टर ट्रेनर नरेश पठानिया ने युवाओं को बताया कि सडकी दुर्घटनाओं के दौरान घायलों की जिंदगी बचाने में प्राथमिक सहायता की बेहद जरूरत रहती है। इसलिए हरेक इंसान को प्राथमिक सहायता की बेसिक जानकारी होना जरूरी है। उन्होने युवाओं को सीपीआर, बहते खून को रोकने, बनावटी सांस देने, टूटी हडियों को सहारा देने, बेहोशी ओर सांप के डसने जैसी हालतों में दी जाने वाल फस्र्ट एड के बारे में जानकारी भी दी। पठानिया ने कहा कि हादसों का मुखय कारण मानवीय गल्तीयां रहती है। 90 फीसदी हादसे मानवीय गल्तीयों के कारण हो रहे हैं। सचिव रेडक्रॉस सोसायटी दर्शन कुमार बांसल ने अपील की कि दुर्घटनाओं के उपरांत घायलों को सही तरीकों के साथ ट्रांसपोर्ट करके उनका जीवन बचाने के लिए भी हमें आगे आना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here