बठिंडा,अनिल कुमार
र्स्वणकार संघ बठिंडा के सिटी प्रधान बलजिंदर सिंह जौड़ा दी प्रधानगी में संघ के हैड आफिस सिरकी बजार बठिंडा में 31-10-2020 को धार्मिक समागम रखा गया। जिस मे र्स्वणकार/ सोनी/ राजपूत बरादरी के गुरूदेव महाराजा अजमीड़ जी का जन्मदिन बहुत शरद्वा भावना से मनाया समागम में पहुंचे अखिल भारतीय र्स्वणकार संघ के नैशनल प्रैजीडैंट तथा पंजाब र्स्वणकार संघ के स्टेट प्रैजीडैंट करतार सिंह जौड़ा ने ज्योति प्रज्वलित करके पुष्प वर्षा की गई, गुरू जी के चित्र पर फूलमाला डाल कर तिलक लगाया, नमन करके, लडडू का भोग लगा कर शुरूआत की गई। इस उपरंत स्टेट सैकटरी रजिंदर सिंह खुरमी, बठिंडा जिला प्रधान मनमोहन सिंह कुक्कू, सिटी प्रधान बलजिंदर सिंह जौड़ा, उप प्रधान रणजीत सिंह जौड़ा, पैटरन भुपिंदर सिंह उप प्रधान रणजीत सिंह जौड़ा, पैटरन भुपिंदर सिंह, जरनल सैकटरी रेशम सिंह, कैशीयर रछपाल सिंह जौड़ा, राज कुमार, चरनजीत सिंह तथा भोला सिंह ने भी आदिपुरूष अजमीड़ जी के जन्मदिन पर बहुत शरद्वा भावना के साथ पूजा करके नमन किया। स्टेट सैकटरी रजिंदर खुरमी ने अजमीड़ जी के जीवन के बारे मे बताया।
इस मौके करतार सिंह जौड़ा ने बताया कि कार्य कला के विश्वगुरू श्री. विश्वकर्मा जी के सब से छोटे सपुत्र देवगन जी की सन्तान महाराजा अजमीड़ जी है सोना चांदी के जेवर बनाने की कला मे निपुण गुरूदेव महाराजा अजमीड़ जी ने र्स्वणकार जाती तथा कार्य के लिए अपार क्रिपा की है। श्री.जौड़ा ने बताया कि कि देश के अलग-अलग शहरों मे गुरू जी का जन्मदिन मनाया जाता है। डबवाली मे मैड़ राजपूत र्स्वणकार सभा के संजोजक डा. रविंदर कुमार वर्मा जी की तरफ से महाराजा अजमीड़ जी की जयंती बहुत उत्साह के साथ मनाई गई। महिला राजपूत सभा की प्रधान श्रीमती स्व्रनजीत कौर कंडा,र्स्वणकार संघ के प्रधान स. कर्म सिंह जौड़ा तथा पैटरन राम कुमार सोनी जी ने भी गुरू जी के जीवन पर रोशनी डाली है। जिला प्रधान मनमोहन सिंह कुक्कू ने बताया कि संस्थायों की तरफ से विषेश तौर पर आमिंत्र करने पर पहुंचे मुख्य अतिथि र्स्वणकार संघ के नैशनल प्रैजीडैंट करतार सिंह जौड़ा ने संबोधन करते हुए अलग-अलग शहरों मे संस्थायों की तरफ से गुरू जी की जयंती मनाने के लिए किए गऐ संम्मेलन तथा र्स्वणकारों की धार्मिक भावनाओं की प्रशंसा की, नेक नियत से कारोबार करने के लिए तथा आपसी एकता बनाने के लिए प्रेरित किया।
श्री. जौड़ा ने देश के अलग-अलग शहरों के र्स्वणकार/ सोनी राजपूत ज्वैलरों की तरफ से गुरूदेव अजमीड़ जी का जन्मदिन मनाने पर अखिल भारतीय र्स्वणकार संघ तथा पंजाब र्स्वणकार संघ की तरफ से धन्यावाद किया। गुरूजी की दी गई शिक्षायें तथा पदचिन्हों पर चलने के लिए, हर दुकान में गुरूजी का चित्र लगाने के लिए तथा हर साल 31 अक्तूबर को जयंती मनाने के लिए व हर दुकान में दिये जला कर रोशनी करने के लिए विनती की।