बठिंडा, अनिल कुमार
छह फरवरी को अचानक लापता हुई 22 वर्षीय युवती को बठिंडा पुलिस ने बीते दिनों सही सलामत लुधियाना के बस स्टैंड से बरामद कर लिया गया है। पुलिस टीम ने युवती को अपनी हिरासत में लेने के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया। एसएसपी बठिंडा अमनीत कौंडल ने बताया कि बीती 6 फरवरी को थाना दयालपुरा में 22 वर्षीय एक युवती के अचानक घर से लापता होने की सूचना मिली थी। इसके बाद डीएसपी फूल सतनाम सिंह व एसएचओ थाना दयालपुरा की अगुआई में एक टीम का गठन कर युवती की तलाश शुरू की गई। एएसआइ कश्मीर सिंह, सिपाही रमनदीप सिंह व पंजाब होमगार्ड जावान सुरजीत सिंह की टीम ने युवती की तलाश शुरू की और लापता हुई युवती के माता-पिता और रिश्तेदारों को साथ लेकर शक के आधार पर लुधियाना पहुंचे। लुधियाना पहुंचने के बाद पुलिस टीम ने बस स्टैंड के बाहर युवती के बारे में पूछताछ की। इस दौरान पुलिस टीम को बस स्टैंड के बाहर एक युवती मिली, जिसकी शिनाख्त उसके माता-पिता की तरफ से करवाई गई। एसएसपी ने बताया कि पुलिस टीम ने अपनी सुझबुझ व मुस्तैदी के साथ युवती को सही सलामत ढूंढकर उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया। वहीं युवती के परिजनों ने भी बठिेंडा पुलिस की तुरंत कार्रवाई की प्रशंसा की और सभी पुलिस टीम का आभार प्रकट किया।