कैंसर अवेयरनेस को लेकर 2 जून को सुबह 6 बजे एम एस डी स्कूल हनुमान चौक से शुरू होगी रैली, प्रेगमा अस्पताल में होगी खत्म।
बठिंडा, धीरज गर्ग
कैंसर अवेयरनेस को लेकर लारित वेलफेयर फाउंडेशन और बठिंडा विकास मंच की ओर से आगामी 2 जून को होने वाली साईकिल रैली का पोस्टर जारी किया गया । इस दौरान लारित फाउंडेशन की डायरेक्टर लता श्रीवास्तव, बठिंडा विकास मंच के प्रधान राकेश नरूला, चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रधान राम प्रकाश जिन्दल, रायलदीप कंस्ट्रक्शन के एमडी जसविंदर सिंह, डॉ आयुश मक्कड़, गुरप्रीत सिंह मान, जगजीत सिंह, अशोक कामरा, मुकेश कुमार मोंटी, लारित फाउंडेशन के डॉ कुलदीप सिंह बंगी एडवोकेट, नीलेश पेठानी, भुपिंदर बांसल, प्रो. हरविंदर सिंह अटवाल, एडवोकेट अमनदीप सिंह अग्रवाल, प्रो एनके गोसाईं आदि खास तौर पर उपस्थित थे। उक्त साईकिल रैली 2 जून को सुबह 6 बजे से एमएसडी स्कूल (हनुमान चौक) से शुरू होगी, वहां से यह बस स्टैंड, मैक्स हॉस्पिटल, डॉल्फिन चौंक, गणपति इनक्लेव से होते हुए प्रेगमा हास्पिटल में समाप्त होगी। बताते चलें कि वर्ल्ड नो तंबाकू डे, वर्ल्ड बाई-साईकिल डे पर कैंसर अवेयरनेस साईकिल रैली को लेकर शहरवासियों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। इससे पहले लारित फाउंडेशन ने कैंसर अवेयरनेस वाकाथन की थी, जिसमें हजारों लोग उमड़े थे।