धीरज गर्ग/नीरज मंगला, लुधियाना ।
लुधियाना के प्राइवेट स्कूलों में दाखिले के समय बच्चों का स्क्रीनिंग टेस्ट लिया जा रहा है। यही नही स्कूल प्रबंधक पेरेंट्स का इंटरव्यू भी ले रहे हैं, लेकिन स्कूल संचालक अब ऐसा नहीं कर सकेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी रजिंदर कौर ने प्राइवेट स्कूल संचालकों को सख्त हिदायतें जारी की हैं और कहा है कि नर्सरी दाखिले के वक्त बच्चों का कोई टेस्ट और पेरेंट्स का इंटरव्यू भी न लिया जाए। इस आदेशाें पर तुरंत अमल करने के आदेश जारी किए हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी ने साफ कर दिया कि आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस आदेश से अभिभावकाें काे काफी राहत मिलेगी। इससे पहले उन्हें परेशानियाें का सामना करना पड़ता था।
लुधियाना के आरटीआइ एक्टिविस्ट रोहित सभ्रवाल ने कहा सरकार को शिकायत की थी कि स्कूल प्रबंधक नियमो के विपरीत नर्सरी दाखिले के वक्त बच्चों का टेस्ट ले रहे हैं और पेरेंट्स का इंटरव्यू ले रहे हैं। लेकिन सरकार और शिक्षा विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद रोहित सभ्रवाल ने डीसी दफ्तर के बाहर धरने लगाया। जिसके बाद डीसी ने जिला शिक्षा अधिकारी को इस मामले में कार्रवाई के आदेश दिए।