लुधियाना के सरकारी स्मार्ट स्कूल का लेंटर गिरा : 1 टीचर की मौत, 3 घायल

0
135

लुधियाना । लुधियाना के बद्दोवाल स्थित सरकारी स्मार्ट स्कूल का लेंटर गिरने से एक टीचर की मौत हो गई। मृतका की पहचान रविंद्रपाल कौर के रूप में हुई है। वहीं 3 टीचरों का रेस्क्यू कर लिया गया है। प्रशासनिक टीम अभी भी स्कूल में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए हुए है। कुछ अन्य लोगों के भी मलबे में दबे होने की आशंका है। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने भी ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया है। जिस रूम का लेंटर गिरा उसमें चारों टीचर बैठी हुई थी। उन्होंने तुरंत घायलों को लुधियाना के सिविल अस्पताल पहुंचाया। घटना के वक्त बच्चे भी स्कूल में थे। घायल टीचर्स की पहचान नरिंद्र जीत कौर, इंदु रानी और सुरजीत कौर के रूप में हुई है। हादसे के तुरंत बाद लुधियाना जिला प्रशासन ने NDRF की टीम को सूचित किया। टीम के कुल 18 लोगों के ग्रुप ने घटना स्थल पर रेस्क्यू शुरू कर दी है। DC सुरभि मलिक ने कहा- जो लोग घायल है, उन्हें तुरंत अस्पताल में भेजा गया है। वहीं स्कूल को चारों तरफ से सील कर दिया है। बिल्डिंग के NDRF की टीम रेस्क्यू चला रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here