वित्त मंत्री का ओएसडी बन नौकरी लगवाने का झांसा दे Rs.10 लाख ठगे

0
1017

बठिंडा (अनिल कुमार) पंजाब पुलिस के एक एएसआई ने वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल का ओएसडी बनकर एक किसान के बेटे को सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर 10 लाख रुपए ठग लिए। पीड़ित किसान की शिकायत की जांच के बाद एसएसपी बठिंडा डाॅ. नानक सिंह ने आरोपी पुलिस मुलाजिम पर केस दर्ज करने के आदेश दिए। जिसके बाद थाना कैनाल पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर लिया है। आराेपी की पहचान बलदेव सिंह वायरलैस ऑपरेटर एएसआई पंजाब पुलिस वासी नछत्तर सिंह नगर बठिंडा के तौर पर हुई है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस रेड कर रही है। एसएसपी को दी शिकायत में अंग्रेज सिंह वासी गांव मुल्तानियां ने बताया कि वह खेतीबाड़ी करता है। उसका बेटा लवदीप सिंह ने एमएससी कर रखी है। अंग्रेज ने बताया कि कुछ महीने पहले वह मानसा के गांव रायपुर माखा में अपने रिश्तेदार जसविंदर सिंह को मिलने गया था। यहां उसकी मुलाकात पंजाब पुलिस के एएसआई बलदेव सिंह के साथ हुई। उसने बलदेव सिंह से अपने बेटे को नौकरी लगवाने की बात कही तो बलदेव सिंह ने कहा कि वह वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल का ओएसडी है और वह उसके बेटे को कोआपरेटिव इंस्पेक्टर लगवा देगा। जिसके लिए उसने 15 लाख रुपये मांगे और कहा कि 10 लाख रुपए पहले देने पड़ेंगे और बाकी पांच लाख रुपए लड़के की ज्वाइनिंग होने के बाद देने होंगे। अंग्रेज सिंह ने बताया कि वह आरोपी बलदेव सिंह के झांसे में आ गया और उसने दो लाख रुपए नकद बलदेव सिंह के घर नच्छतर सिंह नगर बठिंडा में दिए जबकि 8 लाख रुपए उसने आरोपी के साढू मक्खन सिंह वासी रायेपुर माखा के घर में खुद को मनप्रीत बादल का ओएसडी कहने वाले बलदेव सिंह को दिए। पैसे लेने के बाद आरोपी ने कहा कि उसके बेटे को कुछ करने की जरूरत नहीं, नौकरी के लिए जो भी टेस्ट या इंटरव्यू होगा वह उसे पास करवा देगा लेकिन पंचायत चुनाव तक इंतजार करना पड़ेगा। आरोपी ने इस बात की गारंटी दी कि पंचायत चुनाव खत्म होने के बाद नाम फाइनल लिस्ट में आ जाएगा और विभाग में इंस्पेक्टर की नौकरी मिल जाएगी। चुनाव खत्म होने के कई दिनों बाद भी जब कोई नौकरी का पत्र नहीं मिला।
शिकायतकर्ता ने बताया कि जब उसे बलदेव सिंह पर शक हुआ तो उसने अपने पैसे वापस मांगे। इस पर बलदेव सिंह ने पैसे देने से इंकार कर दिया। आरोपी ने उसके बेटे को न तो नौकरी लगवाई और न ही उसके पैसे वापस किए। इस तरह आरोपी ने उसके साथ ठगी मारी। मामले की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी बलदेव सिंह पर ठगी का केस दर्ज कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए रेड की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here