वोट के नाम पर बठिंडा के बच्चों का भविष्य संवारने आया हूं: राज नंबरदार

0
214
डबल इंजन सरकार से बदल देंगे पंजाब व बठिंडा की नुहार
कमल के निशान पर पड़ने वाला प्रत्येक वोट है आपकी सुरक्षा की गारंटी
शिक्षा, सेहत और रोजगार के अवसर पैदा करना होता है विकास
बठिंडा, धीरज गर्ग 
भाजपा-पंजाब लोक कांग्रेस-संयुक्त अकाली दल गठबंधन के विधान सभा हलका बठिंडा शहरी सीट से उम्मीदवार राज नंबरदार ने शहर के विभिन्न हिस्सों में बैठकों को संबोधित किया और विकास करवाने के नाम पर वोटों की मांग की। इस मौके रैलियों का रूप धारण करती नजर आईं बैठकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वह वोट मांगने नहीं, बल्कि वोट के नाम पर बठिंडा निवासियों के बच्चों का भविष्य संवारने आए हैं और जीत के बाद डबल इंजन की पंजाब में सरकार बनेगी तथा पंजाब और बठिंडा का विकास होगा। उन्होंने कहा कि गलियां, सड़कें, नालियां बनवाने को कोई विकास का नाम नहीं दिया जा सकता, बल्कि यह कार्य तो संबंधित विधायक तथा सरकार का फर्ज होता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, सेहत तथा रोजगार असल मायने में कार्य होते हैं और इनको ही विकास का नाम दिया जाता है। राज नंबरदार ने कहा कि पंजाब में भाजपा गठबंधन की अगुवाई वाली डबल इंजन सरकार बनने जा रही है और वोटरों का एक-एक वोट कमल को पड़ने का मतलब है, पंजाब और बठिंडा का विकास करवाना तथा नौजवानों को रोजगार देना। उन्होंने कहा कि शिक्षा में सुधार करके प्रत्येक परिवार को शिक्षित किया जाएगा, वहीं सेहत में सुधार करके हर घर को निरोग बनाया जाएगा और रोजगार के अवसर पैदा करके नौजवानों को रोजगार देकर हर घर में खुशियां लाई जाएगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह किसी भी तरह का झूठा वादा बठिंडा निवासियों से नहीं करेंगे, बल्कि वह वादे जरूर करेंगे, जो उनके द्वारा पूरे किए जा सकते हैं और अगर कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ, तो वह इस्तीफा देकर घर बैठ जाएंगे, लेकिन बठिंडा निवासियों की आत्मा को दर्द नहीं पहुंचाएंगे। इस दौरान उन्होंने शिक्षा, सेहत और रोजगार में सुधार के नाम पर वोटों की मांग करते हुए कहा कि कमल के निशान पर पड़ने वाला एक-एक कीमती वोट, पंजाब तथा बठिंडा की खुशहाली के काम आएगा, इसलिए 20 फरवरी को राजनेताओं को दरकिनार करते हुए सेवादार को सेवा करने का मौका जरूर दें। उन्होंने कहा कि बठिंडा के हर परिवार को सुरक्षा देना उनका पहला प्रयास होगा और वह जीत के बाद इस वादे को पहल के आधार पर पूरा करवाएंगे। इस दौरान भाजपा-पंजाब लोग कांग्रेस-संयुक्त अकाली दल गठबंधन के समस्त पदाधिकारी व तथा इलाका निवासी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here