शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष निशांत शर्मा की अगुवाई में आईजी जतिंदर पॉल सिंह को सम्मानित किया

0
356

अनिल कुमार,बठिंडा

शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष निशांत शर्मा की अगुवाई में शिवसेना हिंद द्वारा जांबाज पुलिस अधिकारी आईजी जतिंदर पॉल सिंह को सम्मानित किया गया। जानकारी देते शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिव जोशी, संगठन मंत्री मिंटू ठाकुर व यूथ विंग प्रधान विशाल अरोड़ा ने कहा कि जबसे जतिंदर सिंह ने पटियाला रेंज आईजी की जि मेदारी संभाली है, तभी से इनके पटियाला रेंज में पड़ते एरिया में क्राइम का ग्राफ तेजी से कम हुआ है। उन्होंने कहा कि आईजी जतिंदर औलख ने कई गैंगस्टरों को गिर तार किया है और इलाके में सट्टेबाजी पर बड़ा लगाम लगाया है। कई फर्जी ट्रेवल एजेंटों में हड़कंप मचा हुआ है। कई फर्जी इमीग्रेशन कंपनियों में डर का माहौल होने कारण वह अपने बंद कर शहर छोड़कर चले गए है। आईजी जतिंदर सिंह ने जिस भी जिले में ड्यूटी की है वहां पर सट्टेबाजों, नशा तस्करों, गुंडा तत्वों की मुश्किलें व चिंताएं बढ़ जाती है। शिवसेना हिंद ने इस दौरान बठिंडा में हुए डेरा प्रेमी मनोहर लाल के कत्ल पर गहरा दुख भी प्रकट किया। इस दौरान शिव जोशी, मिंटू ठाकुर व विशाल अरोड़ा ने एक प्रैस ब्यान जारी करते कहा कि डेरा प्रेमी की हत्या करने वाले गैंगस्टर को मारने वाले पुलिस अधिकारियों को शिवसेना हिंद द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष निशांत शर्मा की अगुवाई में ११ लाख रूपये देकर स मानित किया जाएगा। जोशी ने कहा कि उन्हें पंजाब पुलिस के डीजीपी दिनकर गुप्ता, आईपीएस अमित प्रसाद, आरएन ढोके, कुंवर विजय प्रताप सिंह, आईजी बठिंडा रेंज जसकरण सिंह, एसएसपी भुपिंदर जीत सिंह विर्क व जिला बठिंडा के समस्त पुलिस अधिकारियों पर पूर्ण विश्वास है कि उनके द्वारा डेरा प्रेमी मनोहर लाल के कातिलों को जल्द काबू कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि गैंगस्टर सुखा गिल ल मा ग्रुप द्वारा सोशल मीडिया पर किए गए दावों के अनुसार गैंगस्टरों को विक्की गौंडर की तरह मौत देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उक्त गैंगस्टरों को मौत की सजा देने वाले जांबाज पुलिस अधिकारियों को शिवसेना हिंद द्वारा ११ लाख रूपये बतौर बहादुरी पुरस्कार देकर स मानित किया जाएगा। मिंटू व विशाल ने कहा कि पंजाब की जेलों में बंद आतंकी व गैंगस्टर मोबाइल फोनों का उपयोग कर पंजाब का शांतमई माहौल बिगाडऩे की साजिशें रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ भ्रष्ट अधिकारियों के कारण जेलों में बंद गैंगस्टरों द्वारा मोबाईल फोन का उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने डीजीपी पंजाब से मांग करते कहा कि जिस जेल से सोशल मीडिया पर डेरा प्रेमी की हत्या की जि मेदारी लेने बाबत पोस्ट डाली गई है, उस जेल के सुपरिंटेंडैंट सहित जि मेदार अधिकारियों को तुरंत नौकरी से डिसमिस किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here