शौचालय में मिला 10वीं के छात्र का शव, पुलिस मामले की जांच में जुटी

0
185

पठानकोट, द अपील न्यूज ब्यूरो

पठानकोट के MCS स्कूल में एक दसवीं के छात्र का शव शौचालय में मिलने से सनसनी फैल गई। परिवार को छात्र के मौत का समाचार मिला तो स्कूल पहुंचे और जमकर तोड़फोड़ की। थाना शाहपुरकंडी की पुलिस जांच में लगी है। मृतक छात्र की पहचान गुरदासपुर के गांव झंडा लुबाना निवासी हरप्रीत सिंह के तौर पर हुई है। थाना शाहपुरकंडी की पुलिस जांच कर रही है। परिवार स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग पर अड़ा है। बता दें कि हरप्रीत स्कूल के छत्रावास में रहता था। हरप्रीत के साथ ही उसकी जुड़वा बहन मनप्रीत कौर भी रहती थी। बुधवार को रात करीब सवा 11 बजे हरप्रीत का शव छात्रावास के शौचालय में फंदे से लटका मिला। जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने शाहपुरकंडी पुलिस को सूचित किया।रदासपुर से पहुंचे परिवार ने स्कूल प्रबंधन पर हरप्रीत की हत्या कर शव को लटकाने के आरोप लगाया और जमकर तोड़फोड़ की। मृतक की मां सरनजीत कौर ने आरोप लगाया कि रात को हरप्रीत की मौत हुई तो उन्हें तभी क्यों नहीं बताया गया। स्कूल प्रबंधन ने परिवार और उसी छात्रावास में रहती उसकी बहन से भी मामले को छिपा कर रखा। घटना के 10 घंटे बाद उन्हें थाने से फोन आया कि हरप्रीत को चोट लगी है। उसे ले जाओ। मां ने आरोप लगाया कि स्कूल में उसकी हत्या करने के बाद आत्महत्या दिखाने के लिए शव को फंदे से लटका दिया। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन पर हत्या का मामला दर्ज किया जाए। मौके पर पहुंचे शाहपुरकंडी थाना प्रभारी ने स्कूल छात्रावास के सभी सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लिए। डीएसपी धार रविंदर रूबी ने बताया कि सीसीटीवी के अनुसार हरप्रीत अकेला शौचालय की ओर जाता दिखाई दे रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। जांच और परिवार के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा। पंजाब सरकार की ओर से कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों के कारण स्कूल, कॉलेज समेत सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रखने के आदेश जारी किए थे। लेकिन, MSC स्कूल में छात्रावास खुला था और बच्चे अंदर थे। इस घटना के बाद स्कूल प्रबंधन ने आनन फानन सभी बच्चों को वहां से निकाला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here