S Raut on being asked 'why it's taking time to form govt despite pre-poll alliance with BJP': There is no Dushyant here whose father is in jail. Here it's us who do politics of 'dharma & satya',Sharad ji who created an environment against BJP &Congress who will never go with BJP. https://t.co/aHADYgz6wH
— ANI (@ANI) October 29, 2019
चंडीगढ़
महाराष्ट्र चुनाव के बाद से ही शिवसेना और बीजेपी के बीच जारी सियासी उठापटक के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। शिवसेना सांसद संजय राउत ने जेजेपी का उदाहरण देते हुए बीजेपी पर टिप्पणी की तो इसके जवाब में हरियाणा के डेप्युटी सीएम दुष्यंत चौटाला ने शिवसेना की आलोचना की है। संजय राउत ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी यह समझ ले कि हम कोई दुष्यंत चौटाला नहीं है, जिसके पिता जेल में हों। इस बयान के जवाब में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि संजय राउत को यह बयान शोभा नहीं देता है।
Haryana Dy CM Dushyant Chautala on Sanjay Raut's remark:It means he knows who Dushyant Chautala is. My father is in jail since 6yrs, he never asked about his well being. Ajay Chautala ji has not come out without completing his term.Such statements don't add to Sanjay ji's stature https://t.co/laXlWP7AX2 pic.twitter.com/OxbD21iS7I
— ANI (@ANI) October 29, 2019
दरअसल, बीजेपी से जारी वाद-विवाद के बीच शिवसेना के सीनियर लीडर संजय राउत ने बीजेपी पर तीखा तंज करते हुए कहा था, ‘यहां कोई दुष्यंत नहीं है, जिसके पिता जेल में हैं। यहां हम हैं जो धर्म और सत्य की राजनीति करते हैं।’ राउत के इस बयान के बाद मीडिया से बात करते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि यह बताता है कि राउत जानते हैं कि दुष्यंत चौटाला कौन हैं। मेरे पिता 6 साल से जेल में हैं और उन्होंने कभी उनका हालचाल नहीं लिया। अजय चौटाला बिना अपनी सजा को पूरा किए जेल से बाहर नहीं आएंगे और शिवसेना की ओर से राउत जो बयान दे रहे हैं, वह उन्हें शोभा नहीं देता।
मंगलवार को ही एनसीपी के बीजेपी संग जाने के समीकरणों को लेकर राउत ने कहा कि शरद पवार वह नेता हैं, जिन्होंने कांग्रेस और बीजेपी के खिलाफ माहौल बनाया। वह कभी बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे। एक तरफ राउत ने बीजेपी पर वार किया तो दूसरी यह भी कहा कि शिवसेना विकल्पों पर फिलहाल विचार नहीं कर रही है। उन्होंने कहा, ‘उद्धव ठाकरे ने कहा है कि हमारे पास अन्य विकल्प भी हैं, लेकिन हम उन पर काम करने का पाप नहीं कर सकते। शिवसेना ने हमेशा सत्य की राजनीति की है। हम सत्ता के भूखे नहीं हैं।’