अनिल कुमार, बठिंडा
बठिंड़ा-बरनाला बायपास पर पुल का निर्माण कार्य शुरू होकर कुछ निजी विवादों के कारण बंद हो गया था परिणामस्वरूप लोग लंबे समय से काफी मुश्किलो का सामना कर रहे है। उनको सर्विस रोड़ का इस्तेमाल करना पड़ रहा है। जो कि धूलग्रस्त है जिसके कारण दुर्घटना का खतरा बना रहता है। अब धुँध का मौसम शुरू हो चुका है तो खतरा अदिक बना रहेगा। इस मौके पर समाजसेवियो ने बठिंड़ा के विधायक जगरूप सिंह गिल को सड़क बनाने के लिए मांग पत्र दिया। इस मौके पर समाजसेवी आशीष बांसल ने बताया कि, पिछले एक साल से यह पुल का कार्य बंद हुआ पड़ा है, जब तक पुल का कार्य शुरू नही होता तब तक सड़क को बनवाया जाए, ताकि सड़क बंद होने के कारण जो सड़क हादसे होते है। उन हादसो को रोका जा सके। इस पर बठिंड़ा विधायक जगरूप सिंह गिल ने आश्वासन दिलवाया है कि, इस रोड़ पर बहुत जल्द सड़क का काम शुरू करवाया जाएगा । आगे विधायक जी ने बताया कि, हमारी तरफ से इस रोड़ के सम्बंधित जानकारी आगे भेज दी गई है तथा आने वालो दिनो में सड़क बनवा दी जाएगी। इस मौके पर डॉ तरसेम गर्ग, सुखदीप ढिल्लों, आशीष बांसल, मुकेश सिंगला, आशीष गुप्ता, सचीन शर्मा भी उपस्थित रहे।