समाजसेवी संस्था साथी वैलफेयर सोसायटी के ऐमरजैंसी रक्तदान यूनिट की ओर से तीन डेंगू बुखार से पीडि़त मरीजों के लिए प्लेट्लैट्स डोनेट किए गए। सोसायटी अध्यक्ष जतिंदर गोगिया ने बताया कि बठिंडा के निजी अस्पताल में दाखिल मरीज बिक्कर सिंह जोकि डेंगू बुखार से पीडि़त था,को प्लेट्लैट्स की कमी होने के कारण ईलाज के दौरान प्लेट्लैट्स की जरूरत पडऩे पर सोसायटी सदस्य दीक्षित कटारिया ने एसडीपीसी प्लेट्लैट्स डोनेट किए। इसी तरह बठिंडा के निजी अस्पताल में दाखिल डेंगू बुखार से पीडि़त मरीज अंशप्रीत सिंह को प्लेट्लैट्स की कमी होने के कारण ईलाज के दौरान प्लेट्लैट्स की जरूरत पडऩे पर सोसायटी सदस्य कृष्ण सिंगला ने एसडीपीसी प्लेट्लैट्स डोनेट किए। इसके इलावा बठिंडा के निजी अस्पताल में दाखिल डेंगू बुखार से पीडि़त मरीज हरप्रीत कौर को प्लेट्लैट्स की कमी होने के कारण ईलाज के दौरान प्लेट्लैट्स की जरूरत पडऩे पर सोसायटी सदस्य दलबीर सिंह ने एसडीपीसी प्लेट्लैट्स डोनेट किए। मरीजों के वारिसों ने सोसायटी व सोसायटी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस मौके सोसायटी सचिव रविकांत अरोड़ा भी मौजूद थे।