बठिंडा में कांग्रेस पार्टी को पहला झटका, पार्षद संजय बिस्वाल हुए अकाली दल में शामिल

0
74
बठिंडा, धीरज गर्ग
हलका इंचार्ज बबली ढिल्लों की मेहनत ने दिखाया रंग, सुखबीर सिंह बादल ने बिस्वाल को करवाया पार्टी में शामिल
बठिंडा। लोकसभा चुनावों की धमक बठिंडा में भी सुनाई देने लगी है, इसी के साथ ही शिरोमणी अकाली दल के विधानसभा हलका बठिंडा शहरी इंचार्ज इकबाल सिंह बबली ढिल्लों की जमीनी स्तर पर की जा रही मेहनत ने भी रंग दिखाना शुरू कर दिया है और शिरोमणी अकाली दल लगातार मजबूत होती नजर आ रही है। आज इकबाल सिंह बबली ढिल्लों की मेहनत ने कांग्रेस पार्टी को समय बड़ा और पहला झटका दिया, जब कांग्रेसी पार्षद संजय बिस्वाल ने इकबाल सिंह बबली ढिल्लों की अगुवाई में सुखबीर सिंह बादल की मौजूदगी में शिरोमणी अकाली दल ज्वाइन कर ली। इस दौरान संजय बिस्वाल ने पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल, पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा बठिंडा के सांसद बीबा हरसिमरत कौर बादल, हलका इंचार्ज इकबाल सिंह बबली ढिल्लों तथा समस्त हाई कमान का धन्यवाद किया और कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार अपनी नीतियों से भटक रही है, जिसे आम जनता की कोई कदर नहीं है। उन्होंने कहा कि शिरोमणी अकाली दल द्वारा करवाए गए विकास कार्यों के अलावा लोकहित में किए जा रहे प्रयासों को देखते हुए उन्होंने पिछले लंबे समय से ही अकाली दल में शामिल होने का मन बना लिया था और आज वह खुश है कि उन्हें पंजाब की अपनी पार्टी शिरोमणी अकाली दल में शामिल होने का मौका मिल गया। उन्होंने कहा कि शिरोमणी अकाली दल की मजबूती के लिए वह पार्टी की नीतियों पर चलते हुए पार्टी को मजबूत करने के लिए दिन-रात मेहनत करेंगे। इस दौरान पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने संजय बिस्वाल का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी पर पार्षद संजय बिस्वाल ने जो विश्वास जताया है, उस पर पार्टी हमेशा पहरा देती रहेगी तथा आम जनता के हितों की रक्षा के लिए पार्टी द्वारा लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस पार्टी ने 5 साल पंजाब को लूटा और अब आम आदमी पार्टी भी कांग्रेस पार्टी की राह पर चलते हुए लूट का रास्ता अपना रही है। उक्त दोनों ही पार्टियों की सरकारों ने शिरोमणी अकाली दल द्वारा शुरू की गई लोक भलाई की स्कीमों को बंद करवाने का ही कार्य किया है, जिस कारण आम जनता का कांग्रेस के साथ साथ में मौजूदा आम आदमी पार्टी की मान सरकार से भी मोह भंग होने लगा है, जो अब पंजाब में शिरोमणी अकाली दल की सेवा करने वाली सरकार का गठन करना चाहती है। उन्होंने कहा कि पंजाब में क्राइम व्यवस्था का बुरा हाल है, आम जनता मूलभूत सुविधाओं से वंचित होती जा रही है, जबकि मुख्यमंत्री भगवंत मान और उनकी सरकार सिर्फ झूठे वादों के झूठे इश्तिहार लगाकर अपनी वाहवाही बटोर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस द्वारा गठबंधन के तहत चुनाव लड़े जा रहे हैं और पंजाब में सिर्फ जनता को भ्रमित करने के लिए अलग-अलग चुनाव लड़ने का दांव खेला जा रहा है। उन्होंने कहा कि दोनों ही पार्टियों के नेता पंजाब निवासियों की लूट में भागीदार हैं, परंतु अब कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को पंजाब की जनता मुंह नहीं लगाएगी और ना ही वह उक्त दोनों पार्टियों के बहकावे में आएगी। इस दौरान इकबाल सिंह बबली ढिल्लों ने कहा कि आम आदमी पार्टी की पंजाब में सरकार है और नगर निगम पर कांग्रेस का राज है, परंतु बठिंडा निवासियों की मूलभूत सुविधाओं की तरफ दोनों ही पार्टियों के नेताओं द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा। उन्होंने कहा कि बठिंडा निवासी जहां एक तरफ क्राइम व्यवस्था के बुरे हाल के कारण दहशत में जीने को मजबूर हैं, वहीं दूसरी तरफ रोजाना की जरूरतों को भी उक्त सरकार पूरा नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि सीवरेज व्यवस्था ठप्प पड़ी है, जिस कारण गलियों और सड़कों पर गंदा पानी जमा होकर बीमारियों की सौगात दे रहा है। स्ट्रीट लाइटों का बुरा हाल है, सड़कें और गालियां भी खस्ता हाल हैं, जो हादसों को दावत देती नजर आ रही हैं। बठिंडा निवासियों को ना तो बिजली कटों से कोई राहत मिल रही है और ना ही पीने वाले पानी की सप्लाई सही समय पर हो रही है। इकबाल सिंह बबली ढिल्लों ने कहा कि नगर निगम पर काबिज कांग्रेस पार्टी द्वारा मूलभूत सुविधाओं से बठिंडा निवासियों को वंचित किया जा रहा है, जिस कारण अब कांग्रेस पार्टी के पार्षद और नेता खुद अपनी पार्टी पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं से अपील करते हुए कहा कि अगर वह बठिंडा निवासियों की भलाई के लिए कार्य करना चाहते हैं, तो अपनी पार्टियों की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ बगावत करें और शिरोमणी अकाली दल के हाथ मजबूत करें, ताकि बठिंडा और पंजाब को फिर से तरक्की के रास्ते पर ले जाया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here