समाज की अन्य संस्थाएं सब मिलकर देश में संकट के समय में समाज के साथ मिलकर के काम करती

0
1062

फिरोजपुर,हीरा लाल
वैश्विक महामारी के संदर्भ में फिरोजपुर जिले की ऑनलाइन बैठक हुई। जिसमें कार्यकर्ताओं ने समाज में आने वाली कठिनाइयों के बारे में बारीकी से विचार विमर्श  करने के बाद जो लोग परेशानी में है उनकी परेशानी दूर करने के लिए एक योजना बनाई गई। हमेशा की भांति राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, सेवा भारती, भारत विकास परिषद, भारतीय जनता पार्टी, विद्या भारती, समाज की अन्य संस्थाएं सब मिलकर देश में संकट के समय में समाज के साथ मिलकर के काम करती हैं। इस बार भी जिन लोगों को भोजन या दवाई की परेशानी है या अन्य प्रकार की कोई भी परेशानी है उन सब का समाधान करने के लिए सब संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मिलकर के विचार विमर्श  किया विचार विमर्श करने के बाद श्री नरेश सैनी जी को जिले का आपदा प्रबंधन प्रमुख तय किया गया है इनके नेतृत्व में अलग-अलग कार्यकर्ता को जिम्मेदारी सौंपी गई है

इसमें उन्होंने 1000 परिवारों तक सूखा राशन पहुंचाने का लक्ष्य रखा जिसके अंदर 5 किलो आटा, चावल 1 किलो, 2 किलो आलू ,चीनी 1 किलो, दाल 500 ग्राम, 250 ग्राम चाय पत्ती, घी 500 ग्राम, 2 साबुन अन्य कुछ और सामान की एक किट बनाकर के कार्यकर्ताओं द्वारा होने वाला सर्वे जिन परिवारों को अब तक अन्य संस्थाएं वह प्रशासन के द्वारा सहयोग नहीं मिला उन सब परिवारों तक यह सब राशन पहुंचाएगे।
लगभग 1000 परिवारों तक राशन पहुंचाने का लक्ष्य रखा है । इसके अलावा कुछ अलग अलग प्रयोग भी किए जा रहे हैं जैसे एक घर एक भोजन का पैकेट ऐसे कई सैकड़ों पैकेट घरों में से इकट्ठे होते हैं और आवश्यक लोगों तक उनको पहुंचाया जाता है ऐसी व्यवस्था भी 10 दिनों से लगातार चल रही है।
जरूरतमंद परिवार निम्न दिए गए नम्बरो पर सम्पर्क करें

नरेश सैनी जी
9417688417
जसबीर सैनी
9417843334
बलदेव कृष्ण
9915776980
रोहित कुमार
9814718632
अमित कालिया
7889012534

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here