सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के मामले में भगोड़े चल रहे आरोपी गिरफ्तार

0
91

बठिंडा। भोले भाले लोगों को सरकारी नौकरी का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी करने के मामले में बठिंडा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ काला निवासी धनौला जिला बरनाला के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे अदालत में पेश करके उसका रिमांड हासिल किया गया है।

जानकारी देते हुए डीएसपी गुरप्रीत सिंह ने बताया उक्त आरोपी के खिलाफ बठिंडा और मानसा में आधा दर्जन के करीब धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं। यह व्यक्ति लोगों को सरकारी विभागों में नौकरी चलाने के झांसा देकर उनसे लाखों रुपए ऐंठ लेता था और बाद में उनको फर्जी नियुक्ति पत्र देकर उनसे ठगी करता था। आरोपी ने कई लोगों को ठगी का शिकार बनाकर करोड़ों रुपए ठगे हैं। वह पिछले दो साल से भगोड़ा चल रहा था जिसे बठिंडा की सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। डीएसपी का कहना है कि आरोपी का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है जिसमें और भी खुलासे होने की संभावना है। अब तक की जांच में यह बात सामने आया है कि आरोपी खुद को बड़े-बड़े अधिकारियों और मंत्रियों के साथ जान पहचान बताकर लोगों को अपने झांसे में लेता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here