सरकारी हाई स्कूल भाई बख्तौर का नतीजा रहा शानदार

0
428

बठिंडा (कपिल शर्मा)पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से मेट्रिक/मिडल स्कूल के नतीजों के तहत सरकारी हाई स्कूल भाई बख्तौर का नतीजा रहा 100% प्रतिशत | मुख्य अध्यापक हरमिंदर सिंह ने बताया कि उनके स्कूल मैं 39 विद्यार्थीयो ने अच्छे अंको से मेट्रिक पास की है उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की तरह से कुछ वर्षो से सरकारी स्कूलों की दी जा रही सहूलतें और अध्यापको द्वारा की जा रही मेहनत से उनके स्कूल का नतीजा 100% प्रतिशत रहा| उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल में अदुनिक शिक्षा जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजिटल क्लास रूम, ई-कंटैंट के जरिए शिक्षा और एजुकेयर ऐप जैसी सहूलते उपलब्ध करवाई गई है इसके साथ ही सरल और आसान रास्ते से कठिन विषया को समझाने के लिए अलग अलग विषया सम्बंधित शिक्षक पार्क, आधुनिक प्रयोगशाला और वाल-पेंटिंग के साथ दीवारों को सजाया गया है मुख्य अध्यापक ने आगे कहा कि सरकारी स्कूलों मैं एल.के.जी से लेकर बारवी कक्षा तक मुफत शिक्षा प्रदान की जाती है और मुफत किताबा वी उपलव्द करवाई जाती है इसके साथ ही आठवीं कक्षा तक मुफत खाना एंव यूनिफार्म वी दी जाती है स्कूल के विद्यार्थी खुशप्रीत ने कहा कि सरकारी स्कूलों मैं शिक्षा प्राप्त करना मान वाली बात है क्योकि यह स्कूल सभी विद्यार्थीए को व्यापक ज्ञान प्रदान करने में सक्षम हो गए है खुशप्रीत ने आगे कहा कि सरकारी स्कूलों जैसे उच्च-योग्ता वाले अध्यापक किसी ओर स्कूल में नहीं मिलते।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here