सहारा की अलाव सेवा जारी जनक राज ने दिया सहयोग

0
317
बठिंडा, कपिल शर्मा
मानवता की सेवा में समर्पित सहारा जन सेवा हेल्पलाइन टीम द्वारा पिछले महीने से बठिंडा शहर के सार्वजनिक स्थानों व रेलवे स्टेशन पर अलाव जलाने की सेवा लगातार जारी है 1 जनवरी से प्रसिद्ध समाजसेवी जनक राज अग्रवाल ने एक महीना पूरी जनवरी अपनी माता के जन्मदिवस पर सहारा को हर रोज 2 क्विंटल लकड़ देने का निर्णय किया सहारा द्वारा पूरी सर्दी अलाव जलाने का कार्य जारी रखा जाएगा विशेष तौर पर बठिंडा रेलवे स्टेशन पर जहां बाहर के यात्री गाड़ियों की प्रतीक्षा में बैठे रहते हैं के लिए सहाई होता है लोगों द्वारा सहारा के इस प्रयास की प्रशंसा की जा रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here