सी.आई.ए. प्रभारी सस्पैंड, 6 पुलिस मुलाजिम होंगे हिरासत में

0
977

बठिंडा । सी.ए.आई.-1 के प्रभारी को सस्पैंड कर दिया गया जबकि 6 पुलिस मुलाजिमों को कथित तौर पर हिरासत में लेने के आदेश जारी किए हैं। हालांकि इस गिरफ्तारी की अधिकृत तौर पर पुष्टि नहीं हो सकी। अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा ही है। गत 8 जुलाई को सी.आई.ए. स्टाफ बठिंडा ने बठिंडा देहाती क्षेत्र में 3 लोगों रणजीत सिंह निवासी पियौरी, कुलदीप सिंह निवासी जंगीराणा व एक अज्ञात व्यक्ति से 6 ग्राम चिट्टा बरामद किया था जिस संबंध में पुलिस ने केस भी दर्ज कर लिया था।
अब आरोपियों के वारिसों ने आई.जी. बठिंडा से मिलकर शिकायत की कि उनके बच्चों के खिलाफ झूठा केस दर्ज किया गया है। कुछ पुलिस मुलाजिमों ने एक बड़े अधिकारी के नाम पर उनसे 6 लाख रुपए की मांग की थी व उसके बाद उनके बच्चों पर दर्ज केस को रफा-दफा करने का वायदा किया था। आई.जी. ने उक्त मामला जांच के लिए एस.एस.पी. के पास भेज दिया व इंसाफ करने का आश्वासन दिया। दूसरी ओर इस संबंध में एस.एस.पी. बठिंडा ने बताया कि इस मामले में 6 लाख रुपए मांगने वाली कोई बात नहीं है। आरोपियों के अभिभावकों का कहना है कि उक्त केस गलत दर्ज किया गया है जिस कारण मामले की जांच के लिए सी.आई.ए. सटाफ के कुछ मुलाजिमों को जांच के लिए बुलाया गया था। किसी मुलाजिम को हिरासत में नहीं लिया गया बल्कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here