शहर में अटल जी अमर रहे के नारे रहे गूंजते
बठिंडा, धीरज गर्ग
देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजेपयी जी के 97वें जन्मदिन पर भाजपा युवा मोर्चा की और से प्रदेशाध्यक्ष भानू प्रताप राणा के दिशा निर्देश अनुसार बठिंडा शहर में भव्य मोटरसाइकिल रैली का आयोजन जिलाध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल की अगुवाई में किया गया, जिसके भाजपा पंजाब के प्रदेश सचिव सुखपाल सिंह सरां सहित तमाम लीडरशिप शामिल हुई, इस कार्यक्रम में भाजपा राजस्थान के प्रदेश मंत्री अशोक सैनी सहित भाजयुमो पंजाब के उपाध्यक्ष नीरज जिंदल व आईटी इंचार्ज अविनाश गुप्ता ने रैली की अगुवाई की, सौ फीट रोड से शुरू हुई मोटरसाइकिल रैली साहिबजादा अजित सिंह रोड से होती हुई जैसे जैसे शहर के बाजारों में प्रवेश हुई, दुकानदारों द्वारा पुष्प वर्षा कर कार्यकर्ताओ का स्वागत किया, भारत माता की जयघोष व अटल जी अमर रहे के नारों से बठिंडा को फिजाओ में भाजपा का रंग घोल दिया, भाजपा के प्रदेश सचिव सुखपाल सिंह सरां व अशोक सैनी ने कहा कि अटल बिहारी वाजेपयी जी सबके लोकप्रिय नेता थे, उनकी सरकार में गरीब,किसान व्यापारियो के बड़ी योजनाए शुरू हुई, आजाद भारत मे पहली बार फसल बीमा अटल जी ने शुरू की व देश की सेना को मजबूत करने के लिए बड़े कदम उठाए गए, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल ने कहा कि नौजवानों के लिए अटल जी मार्ग दर्शक है, जो नौजवानों के राष्ट्र हित की भावना को प्रेरित करते है, व राष्ट्र से जुड़ने के लिए उत्साह पैदा करते है, अटल जी पूरे जीवन काल मे व राजनीति में निर्विरोध रहे। शहर में निकली मोटरसाइकिल रैली शहीद नन्द सिंह चौक से होती हुई हनुमान जी चौक, माल रोड, फायर ब्रिग्रेड, धोबी बाजार, सदर बाजार, सिरकी बाजार से होकर गौशाला के पास सम्पन्न हुई, जिसमे नेशनल काउंसिल मेंबर मोहन लाल गर्ग, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अशोक भारती, गौपाल कौशिक, नरिंदर मित्तल, नवीन सिंगला, जिला महामंत्री उमेश शर्मा, वरिंदर शर्मा, मंडल प्रधान जयंत शर्मा, सुखबीर चौधरी, अनूप गर्ग, विनोद मित्तल, रवि मौर्य, भाजयुमो की टीम व अन्य कार्यकर्ताओ ने हिस्सा लिया।