नई दिल्ली
भारतीय शेयर बाजार आज गिरावट के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 215.76 अंक यानी 0.53 फीसदी गिरकर 40,359.41 पर और निफ्टी 52.20 अंक यानी 0.44 फीसदी गिरकर 11,916.20 के स्तर पर बंद हुआ।
आज के कारोबार में स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.03 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 0.14 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। बैंक शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली। बैंक निफ्टी इंडेक्स 238 अंक गिरकर 31111 के स्तर पर बंद हुआ है। आज आईटी, फार्मा इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 1.94 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.02 फीसदी गिरकर बंद हुए है।
आयशर मोटर्स, टाटा स्टील, ज़ी एंटरटेनमेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील, वेदांता, ओएनजीसी, एनटीपीसी, एचडीएफसी
टॉप लूजर्स
भारती इंफ्राटेल, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, टीसीएस, UPL, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल