हलका तलवंडी साबो से जीत महेंद्र सिद्धू की हो रही एकतरफा जीत

0
171

झूठे वादे करने वाले विरोधी पार्टियों के उम्मीदवारों की तलवंडी साबो हलके के वोटर करवाएंगे जमानतें जब्त: जीत महेंद्र सिद्धू

तलवंडी साबो, द अपील न्यूज़ ब्यूरो

हलका तलवंडी साबो से शिरोमणी अकाली दल-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार जीत महेंद्र सिंह सिद्धू को विजेता बनाने के लिए हलका निवासी मैदान में उतर गए हैं, जिससे जीत महेंद्र सिद्धू की एकतरफा जीत दिखाई देने लग गई है। हलके में प्रचार करते हुए जीत महेंद्र सिद्धू ने वोटरों से कहा कि उनका मकसद जन सेवा करना है और उनके द्वारा जनसेवा लगातार की जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने 5 साल के कार्यकाल में सिर्फ लारेबाजी का सहारा लिया, जबकि उक्त हलके से जीतकर विधानसभा पहुंचे आप उम्मीदवार प्रोफेसर बलजिंदर कौर ने भी हलका निवासियों की समस्याओं की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि उक्त हलके के लोग इस बार विरोधी पार्टियों के उम्मीदवारों की जमानतें जब्त करवाएंगे और इसके लिए प्रत्येक वोटर 20 फरवरी का इंतजार कर रहा है। सिद्धू ने कहा कि पंजाब में अकाली दल-बसपा गठबंधन की सरकार बनने जा रही है और सरकार बनने के बाद सुखबीर सिंह बादल द्वारा घोषित किए गए 13 सूत्रीय प्रोग्राम को लागू कर दिया जाएगा, जिससे पंजाब की जनता को हर संकट से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि उनका मकसद हलका तलवंडी साबो का कायाकल्प करना है और नौजवानों को रोजगार देने के अलावा शिक्षा व सेहत में सुधार करना है, जिसके लिए वह पहले से ही प्रयासरत हैं और सरकार बनने के बाद इसको पूर्ण करवाया जाएगा। उन्होंने वोटों की मांग करते हुए हलका तलवंडी साबो निवासियों से कहा कि वह अपने हलके को अपना घर और हलका निवासियों को परिवार का मेंबर समझते हैं तथा प्रत्येक मेंबर की दुःख तकलीफों को दूर करना परिवार के मुखी का फर्ज बनता है। उन्होंने कहा कि हलका तलवंडी साबो की एक-एक समस्याओं बाबत उन्हें जानकारी है तथा जीतने के बाद विधानसभा में पहुंचकर अकाली-बसपा गठबंधन सरकार से हलके की समस्याओं को दूर करवाते हुए खुशहाल हलका बनाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here