अनिल कुमार,बठिडा
शहर में त्रिकोनी के पास उस समय भारी हंगामा हो गया, जब पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में शादी कर वापस आ रहे युवक व युवती पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। यह हमला युवती के स्वजनों की ओर से किया गया था, जोकि इस शादी के खिलाफ थे। परिजनों ने युवक से मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसमें बीच बचाव करते ट्रैफिक पुलिस के कर्मियों ने उन्हें बचाया लेकिन शादी करने वाली युवती के आरोपित भाई व ममेरे भाई मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने घायल युवक व युवती को अस्पताल में दाखिल करवाया है। जहां पर उनके बयान लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
दरअसल, बठिडा जिले के रहने वाले अरविंद व राजबीर ने 30 नवंबर को घर से भागकर पंजाब एड़ हरियाणा हाई कोर्ट में शादी कर ली। इसके बाद वह बठिडा पहुंचे थे। इसकी भनक लड़की के परिजनों को लग गई। इसके बाद लड़की के भाई व ममेरे भाई ने दोनों का कार से पीछा किया व त्रिकोनी के पास लाल बत्ती में जब जोड़े ने कार रोकी, तो उन्होंने दोनों को कार से बाहर निकालकर मारपीट करनी शुरू कर दी। इस दौरान हमलावरों के पास तेजधार हथियार भी थे, जिससे लड़के के सिर व बाजू में काफी चोट आई। इस दौरान चौक में खड़े ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर हमलावरों से लड़की को छुड़वाया व दोनों को अपनी सुरक्षा में लिया। इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस कर्मियों ने दोनों को अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाकर मामले की जानकारी थाना सिविल लाइन पुलिस को दी है। पुलिस ने मामले की अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।