हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए शिक्षण संस्थान फिर बंद

0
373

शिमला , 12 नंवबर (धीरज गर्ग / नीरज मंगला )

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए शिक्षण संस्थानों को फिर 15 दिन के लिए बंद कर दिया है। शिमला में मंगलवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में निर्णय लिया गया कि 11 से 25 नवंबर तक शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। इस दौरान शिक्षकों व गैर शिक्षकों को भी स्कूल नहीं आना होगा। उन्हें विशेष अवकाश दिया गया है।

राज्य सरकार के तीन साल पूरा होने के उपलक्ष्य में शिमला के पीटरहॉफ में 27 दिसंबर को कार्यक्रम होगा। इसमें केंद्रीय मंत्रियों व नेताओं को भी आमंत्रित किया जाएगा। पीटरहॉफ में ही सेकेंड ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का भी आयोजन होगा। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने दस हजार करोड़ के निवेश के लक्ष्य को कम कर 5000 करोड़ करने पर भी चर्चा की। हालाकि इस पर अभी अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here