11 वहीकलों का किया चालान, 2मोटर साइकिल किये बोंड

0
786

बरेटा,नरेश कुमार रिम्पी

कोरोना कहर कारण चल रहे कर्फ़्यू दौरान स्थानिक पुलिस की तरफ से कार्यवाही को तेज़ करते 11 वहीकलें /मोटर साईकलों के चालान काटे गए हैं और 2मोटर साईकलों को बोंड किया गया है।यह जानकारी देते हुए थाना प्रमुख स.सुरजन सिंह ने बताया कि लोगों को बार -बार अपील करन के बावजूद भी लोग कर्फ़्यू का उल्लंघन कर रहे हैं।जबकि सब के बचाओ के लिए नियमों की पालना ज़रूरी है।उन्होंने कहा कि लोगों को सहयोग देना चाहिए, उल्लंघन करन वाले किसी भी व्यक्ति को बक्शा नहीं जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here