बठिंडा, कपिल शर्मा
गुडविल सोसायटी रजि परस राम नगर ने गुडविल अस्पताल में मुफ़्त केप में 168 लोगों को पहली व दूसरी डोज़ के साथ बूस्टर डोज़ भी लगाई 22जनवरी को लगे इस केप में सेहत विभाग की श्रीमती जतिदंर कौर C H O के साथ सुनीता रानी ANM ज्योति जौहम ANM रीया रानी ANM के साथ गुडविल अस्पताल की रेनू रानी ANM मुस्कान रानी GN M व वीना रानी ने सेवा निभाई सोसायटी के प्रधान विजय कुमार बरेजा सोसायटी के महासचिव के आर जिंदल सोसायटी के हेलथ कनवीनर डा जोत राम जैन डा संजय कुमार वासुदेव यादव पूर्ण चंद सरदाना हरजीत सिंह ने भी अपना योगदान दिया शीत लहर चलने के बावजूद भी केप में धीरे-धीरे लोगों का आना लगा रहा |