26 नवंबर की राष्ट्रीय हड़ताल में पससफ की तरफ से रोश रैली और चक्का जाम का ऐलान

0
334

नीरज मंगला बरनाला, 25 नवम्बर |
पंजाब सुबारडीनेट सरविसज़ फैडरेसन की अहम मीटिंग जत्थेबंदी के जिला प्रधान अनिल कुमार की अध्यक्षीय नीचे स्थानिक चिंटू पार्क बरनाला में हुई। मीटिंग की कार्यवाही बारे बताते जिला जनरल सचिव हरिन्दर मल्ल•ियों ने कहा कि देश की ट्रेड जत्थेबंदियाँ की तरफ से 26 नवंबर को समूचे देश में केंद्र सरकार की लोग बरसाती राष्ट्र विरोधी नीतियाँ ख़िलाफ़ राष्ट्रीय हड़ताल मौके जत्थेबंदी की तरफ से बड़ी संख्या में समूलियत की जायेगी और रोश मार्च और जाम लगाया जायेगा। प्रांतीय नेता करमजीत सिंह बीहला ने कहा कि 26 नवंबर बड़ी संख्या में रेलवे स्टेसन और इकठ्ठा होने उपरांत बड़े काफिले के रूप में शहर में से रोश मार्च किया जायेगा और बस स्टैंड रोड को पूरी तरा जाम कर कर केंद्र और सूबा सरकारों की मज़दूर, किसान, मुलाज़ीम और लोग बरसाती नीतियों का बर्तन फोड़ किया जायेगा।
मीटिंग में जत्थेबंदी ने बरनाला शहर में दिन ब दिन अधिक रही चोरीयें, लुट्ट–खोह की वारदातों का नोटिस लेती घटनाएँ को प्रशासन की बड़ी अन -गहली गरदान्या। बताया कि पिछले धार्मिक जत्थेबंदी के सीनियर प्रांतीय नेता दर्शन सिंह चीमा को शाम के समय शहर के नानकसर पुल पर अनजाने लुटेरों की तरफ से घेर कर शरेआम तलवारें लहरा कर लूटने की घटना जहाँ निंदनीय है वहाँ पुलिस की कारगुज़ारी पर सवालीया निशान है। ऐसे समाज विरोधी अनसरें ख़िलाफ़ बड़ी मुहम शुरु करने की ज़ोरदार माँग की। इस मौके दूसरे के इलावा जगविन्दरपाल हंड्याया, दरसन चीमा, अमरीक सिंह भद्दलवड्ड, राकेस कुमार और ईशर सिंह आदि नेता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here