तपा के रूपचंद रोड को ना बनाए जाने का मामला हुआ गरम दुकानदारों ने लगाया धरना

0
494

नीरज मंगला बरनाला

लगभग 9 महीने पहले तपा के सीनियर कांग्रेसी नेता स्व श्री प्रेम भूत द्वारा रूपचंद रोड की इंटरलॉक टाइल की सड़क के निर्माण का नींव पत्थर रखा गया था पर लॉकडाउन के कारण देरी होने से इस सड़क को अगस्त में फिर से शुरू किया गया पर ठेकेदार द्वारा इसका काम अक्टूबर में अधर में ही छोड़ दिया गया जिसका कारण नगर कौंसिल के अधिकारियों द्वारा नाजायज कब्जो को तोड़ने का बताया अधिकारियों द्वारा कहा गया कि नाजायज कब्जों को तोड़कर दीपावली के बाद फिर से काम शुरू करवा दिया जाएगा पर दीपावली के डेढ़ महीना बीत जाने के बाद भी अदर में पड़े हुए काम को शुरू नहीं करवाया गया जिसके बाद रूपचंद रोड पर स्थित दुकानदारों ने दुखी होकर रूपचंद रोड पर धरना लगाकर सड़क को जाम कर दिया इसमें तपा के व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा भी इस धरने को समर्थन देते हुए इस धरने में समूलीयत की धरने पर बैठे पार्षद गुरमीत रोड , व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीपक बांसल और व्यापार मंडल के पूर्व चेयरमैन सतपाल गोयल ने बताया कि इस सड़क को बनाने का 48 लाख रुपए का बजट पास कर पिछली नगर कौंसिल के अध्यक्ष द्वारा इसे शुरू करवाया गया था पर इसके कार्य को 9 महीने बीत जाने के बाद भी पूरा नहीं किया गया जिस से दुखी होकर उन्होंने यह धरना लगाया है उन्होंने नगर कौंसिल के अधिकारियों पर आरोप आरोप लगाते हुए कहा कि नगर कौंसिल के अधिकारी जानबूझकर इन दुकानदारों को परेशान कर रहे हैं और जो उन्होंने बताया कि फंड की कमी और नजायज कब्जे यह उनके बहाने हैं धरने की खबर पता लगते ही एसडीएम तपा वरजीत वालीया ने इस सड़क को बनाने वाले ठेकेदार और नगर कौंसिल के एस ओ महोम्मद सलीम को तलब कर इस सड़कों आदि शुरू करवाने की हिदायत दी।
एसडीएम के आदेश के बाद एस ओ मोहम्मद सलीम दुकानदारों द्वारा लगाए गए धरने पर पहुंचे और उन्हें आश्वासन देने की कोशिश की जिस पर दुकानदार गर्म हो गए और एस ओ महोम्मद सलीम से तकरार बाजी शुरू हो गई और एस ओ का विरोध शुरू हो गया जिसके बाद नगर कौंसिल के पुर्व अध्यक्ष तरलोचन बांसल द्वारा बीच बचाव करते हुए एस ओ के आश्वासन कि एक महीने में काम निपटा दिया जाएगा जिसके बाद पत्थर के ट्रक सड़क पर उतरने से दुकानदारों ने अपना धरना समाप्त किया
इस अवसर आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष अनीष मौड, प्रवीण शर्मा,  रिंकू कुमार, संदीप कुमार, विक्की तनेजा, रोकी सिंगला, शिंदी , ललित कुमार, राजू, दीपक कुमार, प्रेम कुमार, हरदीप पोपल, हरजीत, वेद प्रकाश, जगदीश अरोड़ा, गोल्डी मित्तल , प्रितपाल सिंह, मनप्रीत सिंह अन्य दुकानदार मौजूद थे
इस बारे में जब एस डी एम तपा वरजीत वालीया ने बताया कि वह इस मामले में खुद ध्यान रख रहे हैं इस सड़क का काम जल्दी ही पूरा करवा दिया जाएगा
इस बारे में जब हल्का विधायक पिरमल सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि वह भी धरने में समूलीयत करने के लिए पहुंच रहे हैं उन्होंने ने नगर कौंसिल के अधिकारियों पर कमेटी ना होने के कारण अपनी मनमानी करने के आरोपी लगाए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here