कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद भारत और कनाडा के रिश्तों में तनाव है। कनाडा ने भारतीय एजेंट्स पर हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है। इस बीच मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। द वॉशिंगटन पोस्ट को निज्जर की हत्या का 90 सेकेंड का CCTV फुटेज मिला है। इसे जांच अधिकारियों को सौंप दिया गया है।
वीडियो के मुताबिक, निज्जर की हत्या में 6 लोग शामिल थे, जो सिख गेटअप में आए थे। वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक, आरोपियों ने 2 कारों से निज्जर के पिकअप ट्रक का काफी समय तक पीछा किया गया था। इस दौरान कई बार एक सफेद कार और निज्जर का ट्रक बराबरी पर आया।
इसी बीच कार ट्रक के सामने आ गई। इस पर निज्जर ने ट्रक रोक दिया। इसके बाद कार में मौजूद 6 में से 2 लोग हुड वाली स्वेटशर्ट पहनकर बाहर निकले। उन्होंने निज्जर पर गोलियों चलाईं और फिर कार में बैठकर फरार हो गए।
हमलावरों ने लगभग 50 गोलियां चलाई थी। इसमें से 34 गोलियां निज्जर को लगी थी। सूचना देने के बाद पुलिस को वहां पहुंचने में करीब 12-20 मिनट का समय लगा था। इसके बाद काफी देर तक सरे की पुलिस और रॉयल कनाडाई माउंटेड पुलिस (RCMP) ये तय करती रही कि मामले की छानबीन कौन करेगा। हत्या के करीब एक महीने बाद 21 जुलाई को अधिकारियों ने लोगों से आरोपियों की पहचान करने में मदद मांगी थी।