नरेश कुमार रिम्पी, बरेटा
ज्ञान सागर कान्वैंट स्कूल काहनगढ़ में श्री गुरु नानक देव जी के 550 प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। गत दिवस स्कूल के बच्चों को काहनगढ़ गुरुद्वारा साहिब की तरफ से निकाले गए नगर कीर्तन में बैंड की सेवा दी गई जो कि उन्होंने पूरे तन -मन के साथ निभाई। गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की तरफ से बच्चों को सिरोपे डाल कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा सुबह की स्कूल प्राथना में एक तरफ़ बच्चों ने श्री मूल मंत्र साहिब की पहली सीढ़ी का जाप किया और इसके अर्थों के बारे में जानकारी दी। वहीं नौवीं कक्षा की छात्रआ हशनूर कौर ने बच्चों से श्री गुरु नानक देव जी के बताए हुए रास्तों पर चलने का प्रण दिलवाया। स्कूल के छात्र करनवीर सिंह ने गुरू जी की जीवन के बारे में बच्चों को जानकारी दी। इस पवित्र दिहाड़े और स्कूल के सभी बच्चों को स्कूल की तरफ से फ़िल्म दिखाई गई। स्कूल प्रिंसीपल भारत दीप गर्ग ने बच्चों को बताया कि श्री गुरू नानक देव जी के दिखाए रास्ते पर चलकर हम अच्छा जीवन व्यतीत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी ने हमें जात-पात से उपर उठकर सबसे एक जैसा व्यवहार करने का मार्ग दिखाया है। इसके अलावा उन्होंने हमें धरती, पानी और वातावरण की रक्षा करने की भी रास्ता दिखाया है जिस पर चलकर हमें ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए ताकि हम अपने वातावरण को स्वच्छ रख सकें। अंत में स्कूल के चेयरमैन रामपाल सिंह सेखों ने सभी बच्चों को गुरपर्व की बधाईयाँ दीं।