मानसा
श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में शहीद भगत सिंह स्पोर्ट्स एंड वैलफेयर क्लब नन्दगढ़ की तरफ से ग्राम पंचायत के सहयोग के साथ गांव की फिरनी पर ट्री गार्ड सहित 100 पौधे लगाए गए। क्लब प्रधान जसवीर सिंह और सरपंच गुरमीत सिंह ने कहा कि श्री गुरू नानक देव जी ने मानवता को कुदरत को हरा -भाई रखने का संदेश दिया था। उन्होंने कहा कि हर गांव में क्लबों और पंचायतों को मिलकर काम करने चाहिएं जिससे गांवों को सुंदर बनाया जा सके। इस मौके सुखमिन्दर सिंह पंच, हरप्रीत सिंह, कुलदीप सिंह वकील, गुरप्रीत सिंह, जसविन्दर सिंह, सतजीवन सिंह, डाक्टर जुगराज सिंह समेत क्लब अधिकारी मौजूद थे।














