एडवोकेट अशोक भारती ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर मानसा रोड के साथ सटे इलाके में लोगों की समस्या हल करने की रखी मांग
बठिंडा,अनिल कुमार
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश स्पोक्स पर्सन व नगर सुधार ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन एडवोकेट अशोक भारती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मानसा रोड बठिंडा में सैनिक छावनी की सीमा के साथ सटे रिहायशी व व्यवसायिक इलाकों में रहने वाले लोगों की समस्याओं का जल्द हल निकालने की मांग की है। उन्होंने नियमानुसार सैनिक छावनी के साथ सटे इलाकों में रहने वाले लोगों को आवासीय निर्माण के लिए पहले तय 1200 गज की लिमिट को कम करने की मांग भी रखी है ताकि छावनी क्षेत्र में आयुद्ध भंडार के पास रहने वाले हजारों लोगों को राहत मिल सके।
एडवोकेट अशोक भारती ने पीएम को लिखी चिट्ठी में कहा है कि मनसा रोड, बठिंडा में सटे बठिंडा छावनी के आसपास के क्षेत्र के निवासियों को लंबे समय से असुविधा का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि मनसा रोड, बठिंडा से सटे बठिंडा छावनी की सीमा दीवार अयुद्ध भंडार के साथ सटी मानी जाती है। इस डिपो के पास करीब 1200 गज क्षेत्र में नगर निगम बठिंडा किसी तरह के निर्माण की अनुमति नहीं देता है। वही उक्त मुख्य सड़क कमर्सियल है व यहां काफी महंगे दामों पर जमीन की बिक्री होती है। इसके अलावा आसपास के क्षेत्र के अधिकांश निवासी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के साथ संबंधित हैं और यहां से पलायन कर दूसरे क्षेत्र में जमीन खरीदने का जोखिम नहीं उठा सकते हैं। इसी के चलते वह अपने पुराने घरों में रहने के लिए मजबूर हैं।, यह स्थिति उनके जीवन और संपत्ति के लिए भी खतरा हैं, हालांकि सड़क की सुविधा रोशनी, पानी की आपूर्ति और सीवेज की सुविधा इन लोगों को उपलब्ध है। इसी तरह पुडा की स्वीकृत कॉलोनियां भी उतनी दूरी पर नहीं हैं, जहां बड़ी संख्या में लोग निवास कर रहे हैं। इन प्रस्थितियों को ध्यान में रखते हुए अनुरोध है कि इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करें और यदि संभव हो तो आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के हित में सेना की बाउंड्री वाल की उक्त सीमा को 1200 गज से कम कर लोगों को राहत प्रदान की जाए।