नई दिल्ली
सोने-चांदी के कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना स्टैंडर्ड 1,430 रुपये की गिरावट के साथ 43,170 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतनी ही नरमी के साथ 43,000 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 1,500 रुपये की बड़ी गिरावट के साथ 32,500 रुपये प्रति इकाई पर आ गई। चांदी हाजिर 2,983 रुपये लुढ़ककर 43,855 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। चांदी वायदा 2,460 रुपये टूटकर 42,883 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली 10-10 रुपये टूटकर क्रमश: 960 रुपये और 970 रुपये प्रति इकाई के भाव पर स्थिर रहे।
आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
- सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम 43,170 रुपये
- सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम 43,000 रुपये
- चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम 43,855 रुपये
- चांदी वायदा प्रति किलोग्राम 42,883 रुपये
- सिक्का लिवाली प्रति इकाई 960 रुपये
- सिक्का बिकवाली प्रति इकाई 970 रुपये
- गिन्नी प्रति आठ ग्राम 32,500 रुपये
गिरावट की ये है वजह
विदेशों में गुरुवार को दोनों पीली धातु में रही एक फीसदी से अधिक की नरमी ने भी घरेलू बाजार में इस पर दबाव डाला। हालाँकि आज इसमें कुछ सुधार देखा गया। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर आज 7.8 डॉलर चढ़कर 1,584.35 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। वहीं, अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा 4.60 डॉलर टूटकर 1,585.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर 15.73 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही।
वहीं इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक बुलियन मार्केट में शुक्रवार को 10 ग्राम सोना 1355 रुपया टूटकर 42019 रुपये पर खुला। गुरुवार को यह 42019 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी के रेट में 2610 रुपये प्रति किलो की बड़ी गिरावट देखी जा रही है। गौरतलब है कि बुलियन सोना और चांदी है, जिसे आधिकारिक तौर पर कम से कम 99.5 प्रतिशत शुद्ध माना जाता है और यह सिल्लियों या बार के रूप में होता है।