पहली बार पंजाब में बैंड के साथ भक्ति कंसर्ट

0
988

संगीत रूह की खुराक होती है ,संगीत के माध्यम से व्यक्ति अपने मन व दिमाग को शांत रख सकता है इसी थीम के साथ आर्ट ऑफ लिविंग की और से पंजाब व बठिंडा में पहली बार लाइव बैंड भक्ति कन्सर्ट 14 दिसबंर को शाम साढ़े 6 बजे होटल थ्री पाल्म में आयोजित किया जा रहा है
जिसका आज पोस्टर रिलीज किया गया,संस्था के कार्यकर्ता डाक्टर अजय गुप्ता ने बताया कि इस भक्ति कन्सर्ट में मुंबई व बेंगलुरु से हर्षल म्यूजिक बैंड विशेष रुप से आ रहा है जो प्रोग्राम में एक साथ कि साज़ो के साथ पुरानी फिल्मों के संगीत को नई तर्ज़ों को विभिन्न तरंगों में सुनाएंगे,ये इवेंट बठिंडा में पहली बार हो रहा है जो कि खुद में एक यादगारी प्रोग्राम होगा इस कार्यक्रम में संस्था के युवाओं के आइडल व लोगो के प्रेरणादायक दिनेश गोड़के व खुर्शीद बावा विशेष रूप से समिल्लित होंगे जो लोगो को जीवन मे आगे बढ़ने के लिए वार्तालाप के माध्यम से टिप्स देंगे संस्था के प्रवक्ता सन्दीप अग्रवाल ने बताया इस इनडोर प्रोग्राम की एंट्री के लिए आर्ट ऑफ लिविंग के किसी भी सदस्य से सम्पर्क कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here