बठिंडा
पंजाब में आतंकवाद की आग को शांत कर और पंजाब में खालिस्तानी समर्थकों के मंसूबों को मिट्टी में मिलाने वाले पंजाब के शहीद मुख्यमंत्री सरदार बेअंत सिंह को उनके 25वें शहीदी दिवस पर आज एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष व श्री हिन्दू तख्त ने राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य कहा कि जो कुर्बानी शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, ऊधम सिंह, रामप्रसाद बिसमिल की है वही कुर्बानी पंजाब में आतंकवाद को खत्म कर अपनी शहादत देकर बेअंत सिंह ने दी । वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जिस तरह सरदार बेअंत सिंह ने पंजाब में आतंकवाद को खत्म किया, आज सरदार बेअंत सिंह के हत्यारे बलवंत सिंह राजोआना, बब्बर खालसा प्रमुख जगतार सिंह हवारा, जगतार सिंह तारा, परमजीत सिंह भ्योरा,तारा जैसे आतंकवादी आज भी जिंदा हैं जो दुख की बात है, उनका जिंदा रहना देश की अमन-शांति के लिए बहुत बड़ा खतरा है इन्हें जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए ।
वही शांडिल्य ने कहा आतंकी दिलावर सिंह की याद में आज श्री अकाल तख्त अमृतसर में खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे व आतंकवादी जगतार सिंह हवारा का देश की एकता और अखंडता तोड़ने वाला पत्र भी पढ़ा गया जो दुख का विषय है उन्होंने कहा इसके खिलाफ अगर कैप्टन सरकार ने समय रहते कार्यवाही नही की तो बाद में पछतावे के अलावा कुछ नही बचेगा । शांडिल्य ने कहा आज जितने भी कट्टपंथी श्री अकाल तख्त में दिलावर सिंह के लिए रखे हए अखण्ड पाठ में मौजूद थे उन्हें देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया जाए ।