खुले आकाश के नीचे पड़े लोगों को सहारा टीम ने कंबल बांटे

0
220
बठिंडा, कपिल  शर्मा
मानवता की सेवा में समर्पित सहारा जन सेवा टीम लकी गर्ग, संदीप गिल, राजेंद्र कुमार, संदीप गोयल, मोहित गर्ग, ने रात्रि 10 बजे खुले आसमान के नीचे बिना छत के सोए हुए लोगों को सहारा टीम ने ठंड से बचाने के लिए गर्म कंबल ओढाए सहारा अध्यक्ष विजय गोयल ने बताया कि सहारा टीम द्वारा हर रोज बेसहारा गरीब लोगों को जो फुटपाथ पर और खुले आसमान के नीचे सोते हैं को गर्म कंबल ओढाए जाते हैं यह सब कार्य दानी सज्जनों के सहयोग से चलाया जा रहा है और पूरी ठंड होने तक लगातार जारी रहेगा इसके अलावा सहारा जन सेवा टीम द्वारा शहर के विभिन्न भागों में लोगों को ठंड से बचाने के लिए लकड़ियों का अलाव कमल पाहुजा के सहयोग से जलाया जाता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here