प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 5 जनवरी को पंजाब की धरती पर आने की ख़ुशी में लगाया विशाल रक्तदान कैंप

0
294
बठिंडा,  धीरज गर्ग

भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट नवीन सिंगला जी अगुवाई में 100 फुट रोड, न्यू शक्ति नगर, बठिंडा में विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया । यह रक्तदान शिविर देश के माननीय प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी के 5 जनवरी को पंजाब की धरती पर आने की ख़ुशी में लगाया गया है । शिविर का आगाज़ भारत माता की जय के जयघोष के साथ किया गया । शिविर में 100 के करीब लोगों ने रक्तदान किया ।  शिविर में तीन ब्लड बैंक, सिविल हॉस्पिटल ब्लड बैंक, गुरु नानक देव चैरिटेबल ब्लड बैंक एवं गुप्ता हॉस्पिटल ब्लड सेंटर की टीमों ने सभी रक्तदानियों का रक्त दान करवाया । कैंप में ज्यादातर लोगों ने पहली बार खूनदान किया । छोटी छोटी उम्र की बच्चियों ने और नौजवानों ने पहली बार रक्तदान किया और कहा की वो भविष्य में इस मुहीम से हमेशा जुड़े रहेंगे । इस कैंप में बहुत भारी संख्या में पहुँच कर बठिंडा वासियों ने प्रेरित किया । भारतीय जनता पार्टी की तरफ से विशेष रूप से भाजपा के बठिंडा विधान सभा के प्रभारी राकेश जैन जी एवं जिला प्रधान विनोद बिंटा जी उपस्थित रहे । एडवोकेट नवीन सिंगला जी ने बताया कि बठिंडा शहर महान समाजसेवियों का शहर है और भाजपा का स्वपन बठिंडा शहर को व्यापक रूप में समाज सेवा के उदाहरण के तौर पर खड़ा करते हुए इसे वैश्विक पहचान देना है । इस स्वपन को साकार करने के लिए 5 जनवरी को बठिंडा से हज़ारों की संख्या में लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की फ़िरोज़पुर रैली में पहुंचेंगे ।


इस शिविर में मनोज सिंगला भाजपा स्वच्छ भारत अभियान प्रदेश मेंबर, आसरा वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान  रमेश मेहता जी, बिप्पण जिंदल, विनोद गोयल, चन्दन, तरुण मित्तल, पवन गर्ग, कमल मोंगा, सुनील मंगला, दिनेश गर्ग, हरीश मेहता, अमन मित्तल, अमनदीप, सतीश, रोहित सिंगला, अमित गर्ग, सुमीत वर्मा, रवि मित्तल, चन्दरजीत गुप्ता, अशोक कांसल, डॉ मोहित गार्गी, एडवोकेट विक्रम सिंगला, चाहत गर्ग, एडवोकेट चन्दर प्रकाश, एडवोकेट चन्दर मोहन, एडवोकेट विक्रमजीत गुप्ता, एडवोकेट विकेश, विक्रम वधवा, एडवोकेट रोहित गर्ग, शैंकी बांसल, शीला, सुमित कुमार, अनिल सिंगला, मुनीश, हरी कृष्ण एवं ऋषि सिंगला जी का विशेष योगदान रहा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here