167 लोगों को वैक्सीन लगाईं

0
178
बठिंडा, कपिल शर्मा

गुडविल सोसायटी रजि परस राम नगर ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से महात्मा गाँधी जी की पूनयतिथी पर गुडविल अस्पताल में शनिवार व रविवार को 167 लोगों को वैक्सीन लगाईं इस केप में माननीय विरेंद्र पाल सिंह बाजवा ऐ डी सी व कंवरजीत सिंह एस डी एम बठिडा विशेष तौर पर पधारे केप में बूस्टर डोज़ लगवाने बच्चों के रोगों के माहिर डा के के बजाज उनकी पत्नी शृमति शारदा बजाज व अनिल अग्रवाल काले गुलाबो विशेष तौर पर पधारे केप में सेहत विभाग की टीम के साथ गुडविल अस्पताल की गुरवीर कौर लवपरीत कौर रेनू रानी लता रानी ने सहयोग दिया सोसायटी प्रधान विजय कुमार बरेजा ने सभी का गुडविल सेंटर में आने पर धन्यवाद किया और सोसायटी प्रधान विजय कुमार बरेजा की माता शृमति गंगा देवी जी की भी पूनयतिथी थी उनकी याद में कुलचे छोले का लगंर भी अस्पताल के बाहर लगाया गया |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here