सेहत विभाग बठिंडा की तरफ से सिवल सर्जन डा. बलवंत सिंह के नेतृत्व में ओ.पी.डी कंपलैक्स सिवल अस्पताल और वर्धमान पोलीटैकस लिमिटड बठिंडा में कोरोना बीमारी से बचाव सम्बन्धित जागरूकता गतिविधियों के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक करवाए गए। यह नुक्कड़ नाटक भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय की तरफ से मान्यता प्राप्त सुखविन्दरा आर्ट क्लब की तरफ से खेले गए। इस मौके ज़िला मास मीडिया अफ़सर जगतार सिंह बराड़ ने जानकारी सांझी करते हुए कहा कि आज के नुक्कड़ नाटकों का मुख्य संदेश आम जनता को कोरोना वाइरस से बचाव सम्बन्धित टीकाकरन करवाने, दूसरों को प्रेरित करने और सावधानियो की पालना करने बारे है। उनहोंने यह भी अपील की कि पंजाब में होने जा रही विधान सभा चुनाव के मद्देनज़र अपने आप, परिवार और समाज को मतदान समय कोरोना से बचाने के लिए और इस के फैलाव की रोकथाम के लिए वैकसीनेशन और सावधानियां ही सार्थक उपाय है। यह टीकाकरन सिवल अस्पताल बठिंडा और सभी सेहत केन्द्रों में हर रोज़ मुफ़्त किया जाता है। जिन व्यक्तियों ने अभी तक टीकाकरन नहीं करवाया, वो पास के सेहत केंद्र में जा कर अपना टीकाकरन ज़रूर करवाले। इस मौके सीनियर फार्मेसी अफ़सर दर्शन कुमार की तरफ से भी साफ़ -सफ़ाई, मलेरिया और डेंगू विषयों पर भी जानकारी सांझी की गई। इस दौरान डा. मनीष गुप्ता, डा. जगरूप सिंह, डा. ऐच.पी.सिंघ, डिप्टी मास मीडिया कुलवंत सिंह, ब्लाक ऐजूकेटर पवनजीत कौर और गगनदीप सिंह भुल्लर, वर्धमान पोलीटैकस लिमिटड बठिंडा के ऐच.आर प्रमुख परीक्षत राणा, ऐगज़ीक्यूटव सक्यूरिटी पी.सी. भारद्वाज और जतिन्दर सिंह, सीनियर सुपरवाइज़र भारत भूषण, हैल्थ अफ़सर वीरपाल कौर धालीवाल, ए.ऐन.ऐम जगदीश कौर, बलदेव सिंह और आशा वर्कर रमनदीप कौर, मनजीत कौर, मीनू उपस्थित थे।