मशहूर कारोबारी अमरजीत मेहता के प्रयासों से राघव चड्ढा ने करवाया शामिल
जैतो मंडी में उखड़ा कांग्रेस का बरगद, झाड़ू हुई मजबूत
अकाली-बसपा गठबंधन उम्मीदवार बठिंडा शहरी सरूप चंद सिंगला के मौसेरे भाई हैं सतपाल डोड
जैतो, धीरज गर्ग
मालवा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी को उस समय बड़ा झटका लगा, जब मरहूम राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह के खासमखास व जैतो मंडी के धुरंधर और पूर्व पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मैंबर सतपाल डोड कांग्रेस पार्टी को अलविदा कहते हुए आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। जिनको राघव चड्ढा द्वारा पंजाब के मशहूर कारोबारी व समाज सेवक अमरजीत मेहता के प्रयासों से आप में शामिल करवाया गया। उन्होंने कांग्रेस पार्टी में टकसाली नेताओं की पूछताछ ना होने के गंभीर आरोप लगाए। गौरतलब है कि श्री डोड के बड़े पुत्र मुनीष डोड आप के गठन के समय से ही पार्टी में सक्रिय थे। सतपाल डोड जैतो के उद्योगपति हैं और उनका वहां विशाल परिवार है। इसके अलावा वह बठिंडा (शहरी) हलके से शिरोमणी अकाली दल-बसपा गठबंधन उम्मीदवार सरूप चंद सिंगला के मौसेरे भाई हैं। उनके कांग्रेस हाईकमान से अच्छे संबंध हैं। राघव चड्ढा ने पार्टी में सतपाल डोड का स्वागत करते हुए उन्हें पार्टी में बनता मान सम्मान देने का भरोसा दिलाया। आप नेता अमरजीत मेहता ने कहा कि सतपाल डोड के ‘आप’ में शामिल होने से पार्टी को जैतो, कोटकपूरा व बठिंडा (शहरी) सीट से बड़ा फायदा होगा।
सतपाल डोड ने आम आदमी पार्टी की नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि पंजाब के लोग राजनैतिक बदलाव चाहते हैं और वह आम जनता की भावनाओं की कद्र करते हुए आम आदमी पार्टी की मजबूती के लिए दिन-रात मेहनत करेंगे।