एमसी के घर जाकर तोड़फोड़ करने के आरोप में अकाली नेता पर मामला दर्ज

0
317

कांग्रेसी एमसी बलजीत सिंह राजू सरां की धर्मपत्नी द्वारा दी गई शिकायत
जीता मेडिकल वाला भी हुआ नामजद, गिरफ्तार: एसएचओ

बठिंडा, धीरज गर्ग 

विधानसभा चुनाव समाप्त होने के 2 दिन बाद बठिंडा के थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा अकाली नेता के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उक्त मामले में जगजीत सिंह जीता मेडिकल वाले को भी नामजद किया गया है। यह मामला कांग्रेसी एमसी बलजीत सिंह राजू सरां की धर्मपत्नी की शिकायत पर दर्ज हुआ है। उक्त मामले में शामिल जगजीत सिंह जीता पर 1 दिन पहले वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल कि बठिंडा में बन रही नई कोठी से सामान चोरी करने के प्रयासों के तहत थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया था और जीता पर यह लगातार दूसरा मामला दर्ज हुआ है। थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा जगजीत सिंह जीता को गिरफ्तार करते हुए उसका 2 दिन का रिमांड हासिल किया गया है, जबकि मामले में शामिल अन्य व्यक्तियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। मामले की जानकारी देते हुए एसएचओ परमजीत सिंह ने बताया कि उनके पास कांग्रेसी एमसी बलजीत सिंह राजू सरां की धर्मपत्नी गिंदर कौर द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई कि गत 22 फरवरी को अकाली नेता आनंद गुप्ता ने अपने साथी जगजीत सिंह जीता मेडिकल वाला तथा जीता मेडिकल वाले की बेटी के साथ मिलकर उसके घर में दाखिल होने के बाद मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त करते हुए ड्राइंग रूम के शीशे तोड़ दिए। पीड़िता ने बताया कि उसका पति बलजीत सिंह राजू सरां कांग्रेसी पार्षद हैं, जिनके सामने अकाली दल की तरफ से आनंद गुप्ता ने चुनाव लड़ा था, परंतु वह चुनाव हार गया था और इसी बात की रंजिश रखता था। एसएचओ परमजीत सिंह ने बताया कि गिंदर कौर के बयानों पर उनके द्वारा जगजीत सिंह के अलावा जगजीत सिंह की बेटी तथा आनंद गुप्ता के खिलाफ आईपीसी की धारा 458, 506, 427, 120बी तथा 34 के तहत मामला दर्ज करते हुए जगजीत सिंह जीता को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।
जगजीत सिंह जीता 2 दिन के रिमांड पर: एसएचओ
गौरतलब है कि गत दिवस ही थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा भोला सिंह के बयानों पर जीता मेडिकल वाले के खिलाफ आईपीसी की धारा 457, 380, 511, 427 के तहत मामला दर्ज किया गया था और आज यह दूसरा मामला दर्ज हुआ है। एसएचओ परमजीत सिंह ने बताया कि उनके पास गत दिवस भोला सिंह ने बयान दर्ज करवाए थे कि वह वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल की कोठी का निर्माण करवा रहा है और 20 फरवरी को जीता मेडिकल वाले ने कोठी के दरवाजों के ताले तोड़कर, उसके अंदर रखे सीमेंट, सरिया तथा अन्य कीमती सामान चोरी करने का प्रयास किया था। उन्होंने बताया कि उक्त दोनों मामलों में नामजद आरोपी जगजीत सिंह जीता को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसका 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल हुआ है। उन्होंने बताया कि जीता मेडिकल वाले से कई अहम सुराग मिलने की संभावना है, जिसके लिए वह पूछताछ कर रहे हैं, वहीं आनंद गुप्ता की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार छापामारी की जा रही है व उसको भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here