चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने छात्र संगठन के विरोध के बीच पंजाब यूनिवर्सिटी के लिए बड़ी घोषण की है। उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी में दो हॉस्टल बनाने के लिए ग्रांट जारी की है। उन्होंने दोनों होस्टल बनाने के लिए करोड़ रुपये की भी सहायता दी है। गर्ल्स हॉस्टल के लिए 23 करोड़ रुपये और बॉयज हॉस्टल का निर्माण करने के लिए 25.91 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।
सीएम ने कहा कि पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ हमारी विरासत है जिसकी रक्षा के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। हम यूनिवर्सिटी में एक शानदार हॉस्टल बनाएंगे। वहीं, दूसरी ओर पंजाब यूनिवर्सिटी में CYSS छात्र संगठन जो कि आम आदमी पार्टी से संबंधित है। उनके विधायकों का यूनिवर्सिटी में प्रवेश हो रहा है जिसका विभिन्न छात्र संगठन विरोध जाता रहे हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर पंजाब यूनिवर्सिटी में दो हॉस्टल बनाने के लिए ग्रांट जारी की है।
पंजाब यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव सितंबर के पहले हफ्ते में होने जा रहे हैं। चुनाव को लेकर पंजाब यूनिवर्सिटी और 11 डिग्री कॉलेजों में विभिन्न छात्र संगठन एड़ी चोटी का जोर लगाकर प्रचार कर रहे हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री का ट्वीट सभी छात्र संगठनों के लिए परेशानी में डालने वाला रहेगा।