बठिंडा । भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता सुनील सिंगला के छोटे भाई अनिल सिंगला की सास श्रीमति ऊषा रानी जी आज इस संसार को सदा के लिए अलविदा कह कर प्रभु चरणों में जा विराजे है। श्रीमति ऊषा रानी अपनी बेटी, दामाद के परिवार के साथ स्थानीय गणेश नगर की गली नंबर 6 में रहती थी। सुनील सिंगला ने बताया कि ऊषा रानी जी की अंतिम इच्छा थी कि जब भी वो इस दुनिया से विदा हो तो उनकी देह को अग्नि में भस्म न किया जाए अपितु डॉक्टरी की पढ़ाई करने वाले तथा रोगों की खोज करने के लिए उनका शरीर मेडिकल कॉलेज को दान कर दिया जाए। सो उनकी अंतिम इच्छा को पूरा करते हुए आज उनकी पार्थिव देह को एम्स अस्पताल को दान कर दिया गया। एम्स अस्पताल में एनाटोमी विभाग में डॉक्टर प्रीति चौधरी, डॉक्टर नविता अग्रवाल तथा डॉक्टर अंजली सिंगला ने पार्थिव देह को प्राप्त कर उन्हे स्मृति चिन्ह, प्राप्ति पत्र परिवार को दिया। इस अवसर पर समाजसेवी राकेश नरूला ने सिंगला परिवार को सांत्वना दी तथा कहा कि ऊषा देवी जी ने अपने शव का दान एक मिसाल तथा समाज को भी एक सकारात्मक संदेश दिया है । इस अवसर पर परिवार के सदस्य उपस्थित थे।