भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में दूसरा अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय मैच खेला गया. इसके साथ ही तीन मैचों की वनडे सिरीज़ भी भारत ने गंवा दी है
मैच के बाद विराट कोहली ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग लाइनअप बहुत मज़बूत है और उन्हें यहां के विकेट की अच्छी जानकारी है.
इस मुक़ाबले में टॉस जीत कर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया और लगातार दूसरे मैच में स्टीव स्मिथ के शतक की बदौलत भारत के सामने 390 रन बनाने की चुनौती रखी. यह ऑस्ट्रेलिया का भारत के ख़िलाफ़ यह वनडे में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने भी जमकर मुक़ाबला किया. विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के साथ अर्धशतकीय साझेदारी निभाई जबकि पंड्या और राहुल के बीच भी अर्धशतकीय साझेदारी हुई.
लेकिन उपकप्तान केएल राहुल के आउट होने के बाद भारतीय टीम लड़खड़ा गई. 46वें ओवर में पैट कमिंस की पहली दो गेंदों पर रवींद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या आउट होने के साथ ही भारत की जीत की रही सही उम्मीद भी लगभग ख़त्म हो गई.