central jail लुधियाना में दो हवालातियों से मिली नशीली दवाएं, फाेरेंसिक लैब की जांच में खुलासा

0
375

धीरज गर्ग/नीरज मंगला, लुधियाना ।

सेंट्रल जेल में एक बार फिर से दो हवालातियों के कब्जे से 690 नशीली गोलियां बरामद की गईं है। इस साल जेल में सैकड़ों मोबाइल बरामद हो चुके हैं। इससे पहले भी यहां नशीली दवाएं पकड़ी जा चुकी हैं। थाना डिवीजन नंबर 7 की ताजपुर चौकी पुलिस ने आराेपिताें के खिलाफ केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

एएसआइ राजिंदर सिंह ने बताया कि आरोपितों की पहचान सेंट्रल जेल में बंद सतनाम सिंह तथा गुरमीत सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने सेंट्रल जेल के सहायक जेल सुपरिंटेंडेंट हरबंस सिंह की शिकायत पर उक्त केस दर्ज किया गया। अपने बयान में उन्होंने बताया कि 19 जुलाई को पुलिस व सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से जेल की बैरकों में दबिश देकर चेकिंग की। इस दौरान आरोपितों के कब्जे से उक्त दवाइयां बरामद हुईं।

जेल नियमों का किया उल्लंघन

आरोपितों ने जेल नियमों का उल्लंघन करते हुए अपने पास नशा रखा। राजिंदर सिंह ने कहा कि उक्त दवाएं खुले लिफाफे में पकड़ी गई थी। उन पर कोई रैपर नहीं था। इसलिए उस समय पता नहीं चल सका कि वह किसी चीज की दवाएं हैं। जांच के लिए उनके सैंपल को खरड़ स्थित फाेरेंसिक लैब में भेजा गया। वहां से आई रिपोर्ट मे पता चला कि उक्त दवाएं नशे के लिए जेल में पहुंचाई गईं थी। अब दोनों आरोपितों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ की जाएगी कि उनके पास वो दवाएं कैसे पहुंची।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here